बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पत्नी के नाम पर बन रहा पौने तीन करोड़ का शापिंग कॉम्प्लेक्स कुर्क
उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस ने बाहुबली मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसना लगातार जारी रखा है। पुलिस ने अंसारी की पत्नी के नाम पर बन रहे पौने तीन करोड़ के काम्पलेक्स को कुर्क कर...
उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस ने बाहुबली मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसना लगातार जारी रखा है। पुलिस ने अंसारी की पत्नी के नाम पर बन रहे पौने तीन करोड़ के काम्पलेक्स को कुर्क कर लिया है। शहर के लाल दरवाजा क्षेत्र स्थिति निर्माणाधीन काम्पलेक्स को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया।
गाजीपुर प्रशासन के मुताबिक मुख्तार अंसारी आईएस 191 गैंग के लीडर हैं। उनकी पत्नी आफसा अंसारी के निर्माणाधीन शापिंग काम्पलेक्स को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था जिसपर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की। गाजीपुर के सदर कोतवाली ड्योढी बल्लभदास मोहल्ले में 32 रकबा 1150 वर्ग मीटर जमीन पर यह काम्पलेक्स बन रहा था। सीओ सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत डीएम एमपी सिंह के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा में कुर्की का आदेश हुआ था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। आदेश के मुताबिक यह कार्रवाई गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी आफसा अंसारी के खिलाफ हुई है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार जिस निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स को कुर्क किया गया है उसकी कीमत करीब 2.84 करोड़ रुपए है। कार्रवाई के दौरान गाजीपुर के सदर कोतवाल दीपेंद्र सिंह, एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।