Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mp ne nahi diya ram ram ka jawab to kallan ne lok sabha chunav ladne ki thani bole mai kullhad banaunga aur modi ji chai bechenge

सांसद ने नहीं दिया राम-राम का जवाब तो कल्लन ने लोकसभा चुनाव लड़ने की ठानी, बोले-मैं कुल्हड़ बनाउंगा और मोदी जी चाय बेचेंगे

फतेहपुर सीकरी के उंदेहरा गांव के रहने वाले कल्लन कुम्हार का कहना है कि वे पुलिस, प्रशासन और नेताओं को सुधारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद वे योगी और मोदी से मिलेंगे।

रणविजय सिंह फतेहपुर सीकरSat, 13 April 2024 04:30 PM
हमें फॉलो करें

फतेहपुर सीकरी के उंदेहरा गांव के रहने वाले कल्लन कुम्हार का कहना है कि वे पुलिस, प्रशासन और नेताओं को सुधारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद वे योगी और मोदी से मिलेंगे। उन्हें पुलिस और प्रशासन के बारे में जानकारी देंगे। कल्लन कहते हैं कि थाने जाओ तो पैसा, नेताजी के पास जाओ तो पैसा। हर जगह पैसा देना पड़ता है। गरीब की कोई नहीं सुनता है। चुनाव जीतने के बाद वे कुल्हड़ बनाएंगे और मोदी जी चाय बेचेंगे।

सांसद ने नहीं दिया था राम-राम का जवाब 

कल्लन कुम्हार ने बताया कि कुछ साल पहले वे मलपुरा गए थे। वहां एक व्यक्ति की शोक सभा थी। इस शोक सभा में फतेहपुर सीकरी के सांसद राज कुमार चाहर भी पहुंचे थे। उन्होंने राज कुमार चाहर को देखकर उनसे राम-राम की, मगर उन्होंने नहीं सुनी। इसके बाद दो बार फिर से राम-राम की। मगर इस बार भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। तब गुस्से में आकर मैंने कहा कि सांसद जी राम-राम आपको खा रही है क्या। इस पर सांसद ने उन्हें तपाक से जवाब दिया कि तुम मुझे जानते नहीं हो। इस बात से उन्हें गुस्सा आ गई। सांसद को जवाब देने के लिए उन्होंने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लडऩे की ठान ली है।

बाइक चोरी पर भी नहीं हुई सुनवाई

कल्लन कुम्हार फिलहाल कोई काम नहीं करता है। वे पहले मिट्टी के बर्तन बनाया करते थे। कल्लन ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व वे थाना जगदीशपुरा के एक हॉस्पिटल में अपने रिश्तेदार को देखने के लिए गया था। बाइक हॉस्पिटल के बाहर खड़ी कर दी। कुछ देर बाइक चोरी हो गई। इसकी शिकायत करने जब वे थाने गए तो थानेदार ने कह दिया कि 10 साल आपने बाइक चला ली। अब जाने दो।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें