हिसार से चलीं मां-बेटी गोरखधाम एक्सप्रेस से हो गईं गायब, मचा हड़कंप
हरियाणा के हिसार से गोरखपुर आ रही गोरखधाम एक्सप्रेस में सफर कर रही मां-बेटी के गायब होने से परिवार में हड़कम्प मच हुआ है। परिवार के लोगों ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बरामदगी के लिए गुहार लगाई...

इस खबर को सुनें
हरियाणा के हिसार से गोरखपुर आ रही गोरखधाम एक्सप्रेस में सफर कर रही मां-बेटी के गायब होने से परिवार में हड़कम्प मच हुआ है। परिवार के लोगों ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।
झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजधानी के सोनबरसा शाही टोला निवासी विनोद चौहान ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया की 11 सितंबर को अपने भाई दिनेश, बहन आरती, भांजे आर्यन, भांजी अंकिता के साथ गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस से हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन से वे गोरखपुर आ रहे थे। दिल्ली व अलीगढ़ के बीच सभी लोग खाना खाकर अपनी सीट पर सो गए।
जब सुबह गोरखपुर में उठे तब उनकी बहन आरती (31), भांजी अंकिता (03) ट्रेन से गायब थी। ट्रेन में खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नही चला। इससे पहले इन लोगों ने जीआरपी को भी सूचना दी थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर एसएसपी गोरखपुर से भी गुहार लगाई है।
