ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोहरे की मार: आज से कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, मुसाफिरों को होगी दिक्कत

कोहरे की मार: आज से कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, मुसाफिरों को होगी दिक्कत

कोहरे (Fog) के कारण रेलवे (Indain Railways) ने कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी, मनवर संगम एक्सप्रेस और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 13 दिसंबर से निरस्त कर दी हैं। भागलपुर-गरीबरथ, सियालदह अजमेर,...

कोहरे की मार: आज से कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, मुसाफिरों को होगी दिक्कत
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाताFri, 14 Dec 2018 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरे (Fog) के कारण रेलवे (Indain Railways) ने कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी, मनवर संगम एक्सप्रेस और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 13 दिसंबर से निरस्त कर दी हैं। भागलपुर-गरीबरथ, सियालदह अजमेर, महाबोधि, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। वहीं, इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस और तूफान एक्सप्रेस का सफर छोटा कर दिया गया है। ऐसे में इन ट्रेनों में दो-तीन महीने से पहले आरक्षण कराए मुसाफिर परेशानी में पड़ेंगे। ऐन वक्त पर ट्रेन निरस्त करने से पहले से आरक्षण कराए मुसाफिरों को दूसरी ट्रेनों में रिजर्वेशन मिल पाना मुश्किल होगा।

प्रयागराज जंक्शन से बस्ती जाने और आने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 15 फरवरी, कानपुर से चित्रकूटधाम जाने और आने वाली इंटरसिटी 13 दिसंबर से 15 फरवरी, प्रयाग से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 13 जनवरी, हटिया से आनंद विहार जाने और आने वाली स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 18 फरवरी और झांसी से कोलकाता जाने वाली प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 17 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दी गई है। वहीं, भागलपुर गरीबरथ के फेरों में कमी करते हुए भागलपुर से हर गुरुवार और आनंद विहार से हर बुधवार को ट्रेन निरस्त की गई है।

सफर में आफत: कोहरे के चलते 30 ट्रेनें 15 फरवरी तक निरस्त

19 दिसंबर से 14 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन ट्रेन के फेरों में कटौती की गई है। इसी तरह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के सप्ताह में दो फेरे घटाए गए हैँ। सियालदह से अजमेर जाने वाली ट्रेन 15 दिसंबर से 16 फरवरी तक हर बुधवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। वहीं, अजमेर से सियालदह जाने में ट्रेन 14 दिसंबर से 15 फरवरी तक हर मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी। गया से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस सोमवार को और नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त रहेगी। जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गुरुवार को और नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली हर शुक्रवार को निरस्त रहेगी।

15 फरवरी तक ये ट्रेनें निरस्त

  • 14265-14266 जनता एक्सप्रेस
  • 14307-14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
  • 14221-14222 फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी
  • 14235-14236 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
  • 14523-14524 हरिहर एक्सप्रेस
  • 14673-14674 शहीद एक्सप्रेस
  • 12179-12180 आगरा इंटरसिटी
  • 12583-12584 लखनऊ जं.-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस
  • 11109-11110 लखनऊ जं.-झांसी इंटरसिटी
  • 13257-13258 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण
  • 14003-14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 
  • 15209-15210 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 13119-13120 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस

शताब्दी और राजधानी का सफर होगा और आरामदायक, नहीं लगेंगे झटके

जयपुर एक्सप्रेस और तूफान का सफर छोटा
रेलवे ने इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस को आंशिक तौर पर निरस्त कर दिया है। 13 दिसंबर यानी गुरुवार को जंक्शन से चलने वाली ट्रेन मथुरा तक ही जाएगी। और वहीं से वापसी में इलाहाबाद के लिए चलेगी। मथुरा-जयपुर के बीच ट्रेन 16 फरवरी तक नहीं चलेगी। उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 13 से आगरा कैंट से श्रीगंगानगर के बीच चलेगी। 16 फरवरी तक यह ट्रेन हावड़ा से आगरा कैंट के बीच निरस्त रहेगी।

तीर्थयात्री होंगे परेशान
कुम्भ के मद्देनजर एक ओर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। वहीं, कोहरे के कारण कई नियमित ट्रेनें कैंसिल कर दी हैँ। इस फैसले से कुम्भ के लिए नियमित ट्रेनों में रिजर्वेशन करा चुके तीर्थयात्री परेशानी में पड़ेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें