ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी: लगातार मिल रहे हैं एक दिन में एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

यूपी: लगातार मिल रहे हैं एक दिन में एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीज एक हजार की संख्या को पार कर रहे हैं। शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 1347 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 7 जुलाई को 1346...

यूपी: लगातार मिल रहे हैं एक दिन में एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान,लखनऊFri, 10 Jul 2020 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीज एक हजार की संख्या को पार कर रहे हैं। शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 1347 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 7 जुलाई को 1346 संक्रमित मरीज मिले थे। शुक्रवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 140 पाए गए हैं। अब तक 33709 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। शुक्रवार को 660 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 21 हजार 787 मरीज  डिस्चार्ज हो चुके हैं। शुक्रवार को 27 मौत हुई है। अब तक 889 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय 11024 एक्टिव मामले हैं।  

शुक्रवार को हुईं 27 मौतें, कानपुर में सात की मौत

शुक्रवार को हुई 27 मौतों में सबसे ज्यादा कानपुर नगर में सात हुई हैं। लखनऊ में तीन हुई हैं। वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा और झांसी में दो-दो मौतें हुईं। मेरठ,सहारनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मथुरा, सुलतानपुर, रायबरेली, हरदोई, जालौन, मिर्जापुर और हाथरस  में एक-एक मौत हुई है।

नए मरीजों की जिलेवार रिपोर्ट

बीते 24 घंटों में 1347 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं। इनमें आगरा 21, मेरठ 59 , नोएडा 87 , लखनऊ 140, कानपुर नगर 69, ग़ाज़ियाबाद 124, सहारनपुर सात,  मुरादाबाद 47, वाराणसी 50, रामपुर 18,  जौनपुर नौ, बस्ती 15,  बाराबंकी 69,  अलीगढ़ 31, हापुड़ नौ,  बुलंदशहर 29, सिद्धार्थनगर 10, अयोध्या 16, गाजीपुर तीन, आजमगढ़ 11, बिजनौर 13,  प्रयागराज 45, संभल 24,   बहराइच 13, संतकबीरनगर 13, प्रतापगढ़ दो, मथुरा छह, सुलतानपुर तीन, गोरखपुर 20, मुजफ्फरनगर 10, देवरिया 48, रायबरेली एक, लखीमपुर छह, गोंडा तीन,  अमरोहा दो, अम्बेडकर नगर एक,   बरेली 25, इटावा 10,हरदोई 15,  महाराजगंज तीन,  फतेहपुर तीन, कौशाम्बी एक, कन्नौज सात, पीलीभीत चार, शामली तीन, बलिया 33, जालौन दो, सीतापुर 12, बदायूं आठ, बलरामपुर तीन, भदोही नौ,  झांसी 61, मैनपुरी तीन, मिर्जापुर पांच,  फर्रुखाबाद 13, उन्नाव 18, बागपत छह,औरेया दो, एटा दो,बांदा एक, हाथरस एक, मऊ 24, चंदौली आठ, कानपुर देहात सात, शाहजहांपुर दो, कासगंज तीन, कुशीनगर आठ, महोबा एक, हमीरपुर छह और ललितपुर चार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें