Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़more than 200 crore tax theft caught during one week gst raids action stopped due to protest

एक हफ्ते चली GST छापेमारी में पकड़ी गई दो सौ करोड़ की टैक्‍स चोरी, भारी विरोध के बीच रुका एक्‍शन 

यूपी के राज्य कर विभाग ने एक हफ्ते तक चली छापेमारी के दौरान 208.15 करोड़ की टैक्‍स चोरी पकड़ी है। हालांकि भारी विरोध और राजनीतिक दलों के हस्तक्षेप के बाद छापे की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 13 Dec 2022 07:30 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के राज्य कर विभाग ने एक हफ्ते तक चली छापेमारी के दौरान 208.15 करोड़ की टैक्‍स चोरी पकड़ी है। हालांकि व्यापारियों के भारी विरोध और राजनीतिक दलों के हस्तक्षेप के बाद जीएसटी चोरी के खिलाफ छापे की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है। मौखिक निर्देश पर इस अभियान को स्थगित किया गया है। 

विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अभियान कुछ दिनों के लिए रोका गया है। विभाग का काम चोरी रोकना है। छापेमारी के दौरान किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया गया। जब तक अभियान रुका रहेगा तब तक भरे गए रिटर्न और आईटीसी के डेटा का मिलान किया जाएगा। राज्यकर विभाग की 264 टीमों ने पांच दिसंबर से छापेमारी का अभियान शुरू किया था। विभाग को लगातार जीएसटी चोरी की शिकायत मिल रही थी। मुख्यमंत्री ने भी कर चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अभियान चलाने के लिए 264 टीमों का गठन किया गया।

-राज्यकर विभाग ने कुल 208.15 करोड़ की चोरी पकड़ी है
-600 से अधिक व्यापारियों के यहां 11.87 करोड़ रुपये की कर चोरी से संबधित दस्तावेज जब्त किए
-अभियान में सैकड़ों व्यापारियों से 17.53 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें