UP Panchayat Election Reservation List: अनारक्षित सीट हुई आरक्षित, जानिए अब किस जाति को हुआ फायदा
मुरादाबाद में नए संशोधन के साथ ब्लाक प्रमुखी के सीटों के आरक्षण पर मुहर लग गई। प्रमुख पद के आरक्षण को 2015 के हिसाब से करने के बाद भी आठ में से चार ब्लाक फिर अनारक्षित हो गए। इसमें मुरादाबाद व...
मुरादाबाद में नए संशोधन के साथ ब्लाक प्रमुखी के सीटों के आरक्षण पर मुहर लग गई। प्रमुख पद के आरक्षण को 2015 के हिसाब से करने के बाद भी आठ में से चार ब्लाक फिर अनारक्षित हो गए। इसमें मुरादाबाद व कुंदरकी में पहले जैसा ही आरक्षण रहा वहीं बिलारी और डिलारी की सीट क्रमश: अनारक्षित से बदलकर एससी महिला और महिला की हो गई है। नए बदलाव से इन दो ब्लाक में फिर हलचल बढ़ेगी। प्रमुखी का दोबारा आरक्षण होते ही सियासी दल नए समीकरण बनाने में लग गए हैं।
ब्लाक प्रमुख पद के लिए नए आदेश के साथ आरक्षण तैयार किया गया। नए संशोधन के बाद चार ब्लाक अनारक्षित में रखे गए इसमें मुरादाबाद और कुंदरकी के साथ इस बार छजलैट और भगतपुर टांडा ब्लाक को रखा गया है। डिलारी में पहले सीट अनारक्षित हुई थी जिसके बाद अब महिला सीट होने से सियासी जोड़तोड़ फिर तेज होगी। बिलारी में जो सीट अनारक्षित हुई थी नए आदेश में सीट एससी महिला हो गई। वहीं ठाकुरद्वारा की प्रमुख सीट पहले पिछड़ा वर्ग महिला थी,इस बार भी बीसी महिला में रखी गई है। उसी तरह मूंढापांडे की प्रमुखी सीट पहले भी बीसी में थी औ नए बदलाव के बाद फिर बीसी में आई है।
ब्लाक प्रमुख पद के लिए आरक्षण (एक नजर में)
ब्लाक पूर्व में आरक्षण अब स्थिति
मुरादाबाद अनारक्षित अनारक्षित
भगतपुरटांडा एससी महिला अनारक्षित
मूंढापांडे पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग
छजलैट महिला अनारक्षित
डिलारी अनारक्षित महिला
ठाकुरद्वारा पिछड़ा वर्ग महिला पिछड़ा वर्ग महिला
कुंदरकी अनारक्षित अनारक्षित
बिलारी अनारक्षित एससी महिला
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।