ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमुरादाबाद: आज राज्यरानी, जन नायक सहित ये 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ बदले रूट से चलेंगी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

मुरादाबाद: आज राज्यरानी, जन नायक सहित ये 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ बदले रूट से चलेंगी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

रेल लाइन दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम आज से शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेलवे ने मंडल में 11 अप्रैल तक मेगा ब्लॉक लिया है। इससे कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं और कुछ के रूट बदले हैं।

मुरादाबाद: आज राज्यरानी, जन नायक सहित ये 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ बदले रूट से चलेंगी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
वरिष्ठ संवाददाता,मुरादाबादSun, 03 Apr 2022 06:25 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

रोजा-सीतापुर रेल लाइन दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम रविवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेलवे ने मंडल में 11 अप्रैल तक मेगा ब्लॉक लिया है। इस दौरान मंडल में अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कई बदले मार्गों से चलेंगी। इसी क्रम में रविवार को यानि पहले दिन राज्यरानी, जन नायक समेत 14 ट्रेनें रद्द रहेंगी। साथ ही कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से गुजारी जाएंगी।

इंटरलाकिंग का काम तीन से 11 अप्रैल तक चलेगा। मुरादाबाद मंडल में सीतापुर रूट पर डबलिंग को पूरा करने की तैयारी है। कल नैरी से सीतापुर के बीच दोहरी रेललाइन बनाने का काम होगा। तीस किमी लंबे ट्रैक को पूरा करने के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है। नौ दिन चलने वाले इंटरलाकिंग के पहले दिन चौदह ट्रेनों के पहिए थमेंगे। 

ट्रेनें जो आज रद्द रहेंगी

दरभंगा-अमृतसर-15211
सहरसा-अमृतसर-15531
वाराणसी-बरेली-14235-36 
प्रयागराज-बरेली-14307-08
मेरठ-लखनऊ राज्यरानी- 22453-54
लखनऊ-काठगोदाम-15043-44

पैसेंजर ट्रेन

सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-04337-38 
बालामऊ-शाहजहांपुर-04305-06 

बदले हुए मार्ग से चलेगी

कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी-15655
बापूधाम-मोतीहारी-14009
जालंधर-दरभंगा-22552
बरौनी-जम्मूतवी-12491

शार्ट टर्मिनेट

सीतापुर सिटी-कानपुर-04327-28

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें