ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमोपाल विद्रोह हिंदुओं का योजनाबद्ध नरसंहार, मानवता को जिहादियों से कराना होगा मुक्त: योगी आदित्यनाथ

मोपाल विद्रोह हिंदुओं का योजनाबद्ध नरसंहार, मानवता को जिहादियों से कराना होगा मुक्त: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में 1921 में हुए मोपला विद्रोह को ‘हिन्दुओं का योजनाबद्ध नरसंहार’ बताते हुए शनिवार को कहा कि समाज को मानवता को ‘जिहादी’...

मोपाल विद्रोह हिंदुओं का योजनाबद्ध नरसंहार, मानवता को जिहादियों से कराना होगा मुक्त: योगी आदित्यनाथ
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 26 Sep 2021 06:44 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में 1921 में हुए मोपला विद्रोह को ‘हिन्दुओं का योजनाबद्ध नरसंहार’ बताते हुए शनिवार को कहा कि समाज को मानवता को ‘जिहादी’ तत्वों से मुक्त कराने पर काम करना चाहिए।

उनका बयान ऐसे वक्त में आया है जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी विभिन्न संस्थाएं मोपला विद्रोह पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं और इस घटना को ‘हिन्दुओं का नरसंहार’ बता रही हैं। संघ से जुड़ी पत्रिका ‘पांचजन्य’ द्वारा मोपला विद्रोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने कहा कि इतिहास को सही परिप्रेक्ष्य से समझना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस देश को अपना इतिहास नहीं पता है वह अपने भूगोल की रक्षा नहीं कर सकता है।

जिहादी तत्वों पर समाज में चर्चा की बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा, ‘यह समाज में गहन और गंभीर चर्चा का समय है। हमें सोचना होगा कि हम पूरी मानवता को जिहादी सोच से कैसे मुक्त करा सकते हैं और ऐसा वातावरण बना सकते हैं कि मालाबार नहसंहार जैसी घटना फिर से ना हो।’

बता दें कि सन् 1921 में ब्रिटिश अधिकारियों और उनके हिंदू सहयोगियों के खिलाफ केरल में मोपला मुसलमानों ने सशस्त्र विद्रोह छेड़ा था। यह विद्रोह करीब 6 महीने लंबा चला जिसमें लगभग 10 हजार लोगों की जान गई थी। आरएसएस लंबे समय से इस मुद्दे को उठाती रही है। उसका कहना है कि यह विद्रोह सांप्रदायिक था, जिसमें मुस्लिमों ने हिंदू जमींदारों को निशाना बनाया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें