ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशदिन भर मोबाइल और टीवी में लगी रहती थी नाबालिग नौकरानी, नाराज दंपती ने गंजा करा दिया, केस दर्ज

दिन भर मोबाइल और टीवी में लगी रहती थी नाबालिग नौकरानी, नाराज दंपती ने गंजा करा दिया, केस दर्ज

मुरादाबाद में एक दंपती ने नाबालिग नौकरानी के साथ क्रूरता करते हुए उसके जबरन बाल कटवा दिए। आरोप है कि युवती पढ़ाई करने की बजाय दिनभर मोबाइल-टीवी देखती थी। जिससे नाराज होकर दंपती ने ये कदम उठाया है।

दिन भर मोबाइल और टीवी में लगी रहती थी नाबालिग नौकरानी, नाराज दंपती ने गंजा करा दिया, केस दर्ज
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,मुरादाबादMon, 05 Aug 2024 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दहां एक दंपती ने नाबालिग नौकरानी के साथ क्रूरता करते हुए उसके जबरन बाल कटवा दिए। आरोप है कि युवती के पढ़ाई न करने और मोबाइल-टीवी देखने से दंपति ने नाराज होकर ये कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दंपति और बाल काटने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर सिया है। वहीं, सात साल से कम सजा वाली धाराएं होने के कारण पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान किया है।
 
शामली जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहलला राजी की रहने वाली एक महिला ने जिले गलशहीद थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी 15 साल की है। एक साल पहले उसने अपनी नाबालिग बेटी को गलशहीद चौराहा प्रिंस रोड निवासी निर्यातक अदनान आलम और उनकी पत्नी सबिहा के घर छोड़ दिया था। वहां पर बेटी घर झाड़ू-पोछा का काम करती थी। साथ ही दंपती ने पढ़ाई लिखाई कराने का भी भरोसा दिया था। 

महिला ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं देती थी। ज्यादातर समय टीवी और मोबाइल देखने में बिता देती थी। आरोप लगाया कि इसी से नाराज होकर शुक्रवार दोपहर अदनान आलम और उनकी सबिहा ने किशोरी को डांटते हुए उसे बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं क्रूरतापूर्वक नाई बुलाकर उसके सिर के बाल भी कटवा दिए। पीड़िता के अनुसार उसने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और पुलिस के साथ निर्यातक के घर पहुंची तो बेटी ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने शनिवार देर शाम तहरीर के आधार पर आरोपी निर्यातक अदनान आलम, उसकी पत्नी सबिहा और बाल काटने वाले नाजिम के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में एसओ सौरभ त्यागी ने बताया कि किशोरी से क्रूरता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। अपराध सात साल से कम सजा वाला है और घटना से शांति व्यवस्था बाधित होने का खतरा था। इसलिए तीनों आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया है।