लड़की के तीसरी बार अपहरण का मामला सोशल मीडिया पर गरमाया, 'हैशटैग जस्टिस फॉर आगरा की बेटी' मुहिम शुरू
उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सरगर्मी पकड़ ली। ‘हैशटैग जस्टिस फॉर आगरा की बेटी’ नाम से मुहिम प्रारंभ हो गई। सोशल...

उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सरगर्मी पकड़ ली। ‘हैशटैग जस्टिस फॉर आगरा की बेटी’ नाम से मुहिम प्रारंभ हो गई। सोशल मीडिया यूजर्स इसे दनादन रीटिवट करने के साथ अपना समर्थन दे रहे थे। इधर, पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी आगरा की बेटी के समर्थन में टिवट किया है।
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने हैशटैग जस्टिस फॉर आगरा की बेटी हैंडल पर लिखा कि आगरा में हुई बेटी के साथ घटना निंदनीय है। मेहताब नाम के दोषी को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। योगेश्वर ने अपने ट्वीट के साथ मेहताब द्वारा लड़की को ले जाने के सीसीटीवी फुटेज के फोटो भी टैग किए हैं। योगेश्वर के ट्वीट को शुक्रवार देर शाम तक 500 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया था।
यह भी पढ़ें: आगरा: बुर्का पहनाकर लड़की को तीसरी बार अगवा करने वाले मेहताब पर शिकंजा कसा, बीवी और भाभी गिरफ्तार, भाई हिरासत में
इधर, किशोरी को अगवा करने की घटना को लव जेहाद से जोड़ा जा रहा है। आला अधिकारी खुद इस मामले को देख रहे हैं। पहले दिन न्यू आगरा पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। सोशल मीडिया में मामला छाया तो पुलिस भी हरकत में आ गई। घटना को लेकर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुलिस लगातार उन पर नजर रख रही है। हिंदूवादी विरोध कर सकते हैं। माहौल गर्मा सकता है। यह मानते हुए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इससे पहले शाहगंज क्षेत्र में घटना हुई थी। उस मामले में पीड़िता बालिग थी। यहां मामला नाबालिग से जुड़ा है। एक किशोरी का कानूनी भाषा में तीसरी बार अपहरण हुआ है। दूसरी बार अपहरण हुआ तो मुकदमा भी नहीं लिखा गया था। पहली बार जो मुकदमा लिखा गया उसकी विवेचना भी अभी तक लंबित है। सिर्फ एक आरोपित के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई थी। दो नाम बढ़ाए गए थे उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें:आगरा में फिल्मी अंदाज में तीसरी बार लड़की का अपहरण, बुर्का पहनाकर लड़की को हॉस्पिटल से किया गायब
मुख्य आरोपित मेहताब राणा की पत्नी भूरी, भाभी रेशमा और शानू को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को जेल भेजा जा रहा है। मेहताब के भाई गुलफाम से पूछताछ की जा रही है। किशोरी की बरामदगी के साथ आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। आरोपित फिर से ऐसा दुस्साहस न करे, पुलिस इसके लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
अभिषेक अग्रवाल, एएसपी, हरीपर्वत आगरा