ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनिर्भया के दोषियों को मेरठ का पवन जल्लाद दे सकता है फांसी, बाप-दादा-परदादा सभी थे जल्लाद

निर्भया के दोषियों को मेरठ का पवन जल्लाद दे सकता है फांसी, बाप-दादा-परदादा सभी थे जल्लाद

निर्भया सामूहिक बलात्कार व हत्या मामले में तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी। दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए पवन जल्लाद का नाम सबसे ऊपर है। दिसंबर माह में कारागार...

निर्भया के गुनहगारों को मेरठ का पवन जल्लाद देगा फांसी
1/ 2निर्भया के गुनहगारों को मेरठ का पवन जल्लाद देगा फांसी
निर्भया के गुनहगारों को मेरठ का पवन जल्लाद देगा फांसी
2/ 2निर्भया के गुनहगारों को मेरठ का पवन जल्लाद देगा फांसी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 07 Jan 2020 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्भया सामूहिक बलात्कार व हत्या मामले में तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी। दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए पवन जल्लाद का नाम सबसे ऊपर है। दिसंबर माह में कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने तिहाड़ जेल से पत्र मिलने की पुष्टि की थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो जल्लाद हैं, पहला मेरठ का पवन और दूसरा लखनऊ का इलियास जल्लाद। 

बताते चलें कि निर्भया गैंगरेप हत्या मामले में आज मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है। चारों आरोपियों को 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी।  गौरतलब है कि अभियोजन पक्ष ने दोषियों की फांसी की सजा के लिए डेथ वारंज जारी करने की मांग की थी। कोर्ट ने दिल्ली सरकार की उस अर्जी पर सुनवाई की, जिसमें निर्भया मामले में चारों दोषियों को फांसी देने के लिए 'डेथ वारंट' जारी करने का अनुरोध किया गया था। पटियाला हाउस कोर्ट के आज के फैसले पर पूरे देश की नजर गड़ी थी। गौरतलब है कि 2012 के दिसंबर में देश की राजधानी दिल्ली में हुए गैंगरेप ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था।

दादा ने दी थी इंदिरा गांधी के हत्यारों को फांसी

                             

पवन जल्लाद मेरठ में रहता है। पहले उसके पिता मम्मू सिंह, दादा कल्लू सिंह और परदादा लक्ष्मण सिंह फांसी देते थे। पवन देश का एकमात्र ऐसा जल्लाद है जो अपने पुश्तैनी धंधे को संभाले हुए है। कल्लू सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों को फांसी दी थी।

-07 दिन पहले सजा की तारीख से फांसी का फंदा जेल में पहुंचाया जाता है, उसके बाद कई बार ट्रायल किया जाता है
-10 फांसी के फंदे बक्सर के सेंट्रल जेल से तिहाड़ में निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए मंगाए गए हैं

निर्भया के गुनाहगारों को ऐसे दी जाएगी फांसी, जानिये पूरी प्रक्रिया

निर्भया केस: दोषियों के वकील बोले, SC में दायर करेंगे क्यूरेटिव याचिका

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें