मेरठ: 20 रुपये के विवाद में 40 घरों के बाहर लगाए पलायन के पोस्टर
मेरठ मेें दौराला थाना क्षेत्र के मवीमीरा गांव में सिगरेट के उधार 20 रुपये को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव करते हुए कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस के कार्रवाई...
मेरठ मेें दौराला थाना क्षेत्र के मवीमीरा गांव में सिगरेट के उधार 20 रुपये को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव करते हुए कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज 40 परिवारों ने अपने घरों के बाहर पलायन और बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। मामले का पता लगते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से 12 लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया है।
मवीमीरा गांव निवासी नौसेरा ने घर में दुकान खोल रखी है। एक सप्ताह पूर्व गांव निवासी सुंदर दुकान पर सिगरेट लेने पहुंचा। दुकान पर बैठे नौसेरा के बेटे ने सिगरेट उधार देने से मना कर दिया। वहां मौजूद पड़ोसी तैय्यब ने सुंदर को सिगरेट उधार दिला दी। दस दिन बाद भी सुंदर ने सिगरेट के 20 रुपये दुकानदार को नहीं दिए। अब तैय्यब ने सुंदर से रुपये मांगे तो आरोप है कि सुंदर ने उससे मारपीट कर दी। कुछ लोगों ने उस वक्त मामला शांत करा दिया।
आरोप है कि रात में सुंदर पक्ष के लोगों ने तैय्यब पक्ष के घरों पर पत्थर बरसाए। लाठी-डंडों से उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। सीसीटीवी कैमरे में यह घटनाक्रम कैद हुई। पीड़ित पक्ष के शकील अहमद, आरिफ के अनुसार घटना में नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि मामला 20 रुपये के विवाद में मारपीट का था। कुछ लोग पंचायत चुनाव आने के चलते मामले को राजनीतिक तूल दे रहे हैं। वहीं, दौराला के इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। गांव में पूर्ण शांति है। कोई ग्रामीण पलायन नहीं कर रहा है। दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों को मुचलका पाबंद किया है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया में फोटो वायरल
पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज तैय्यब पक्ष के लोगों ने बुधवार को अपने घरों के बाहर पलायन और मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए। यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। एक फोटो में कुछ लोग बुग्गी में सामान लेकर जा रहे हैं। इसमें बताया गया है कि लोग पलायन कर रहे हैं। करीब 40 घरों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।