ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमेरठ-दिल्ली रैपिड रेल का काम जनवरी से

मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल का काम जनवरी से

मेरठ से दिल्ली के बीच रैपिड रेल का ट्रैक जनवरी 2018 से बनना शुरू हो जाएगा। बुधवार को मेरठ में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की समीक्षा बैठक में यह तय...

मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल का काम जनवरी से
मेरठ, मुख्य संवाददाताThu, 08 Jun 2017 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ से दिल्ली के बीच रैपिड रेल का ट्रैक जनवरी 2018 से बनना शुरू हो जाएगा। बुधवार को मेरठ में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की समीक्षा बैठक में यह तय हुआ। 

पहले चरण में भी सबसे पहले साहिबाबाद (डाबर चौक) से दुहाई तक 17.5 किलोमीटर की दूरी में काम शुरू होगा। इसके लिए राजनगर एक्सटेंशन में रैपिड रेल का एक दफ्तर खोला जाएगा। हर महीने इसकी समीक्षा बैठक होगी। 2022 में आप मेरठ से दिल्ली के बीच रैपिड रेल में सफर कर सकेंगे।
 
मंडलायुक्त डा. प्रभात कुमार और एनसीआरटीसी के मैर्नेंजग डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र, यूपी और दिल्ली की सरकार से हरी झंडी मिल गई है। उन्होंने बताया कि इसकी कुल दूरी 92 किमी होगी। यह दूरी 62 मिनट में पूरी होगी। इस रास्ते में कुल 17 स्टेशन होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें