Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati said Congress BJP and SP had imposed obstacles in Ganga Expressway project in BSP government

बसपा सरकार में क्यों आगे नहीं बढ़ी थी गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना, मायावती ने कांग्रेस, भाजपा और सपा की बताई साजिश

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गंगा एक्सप्रेस वे को उनकी सरकार में बनी परियोजना बताते हुये कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस के विरोध के कारण आगे नहीं बढ़ सकी। उल्लेखनीय है कि...

Dinesh Rathour लखनऊ। वार्ता। , Sat, 18 Dec 2021 04:48 PM
share Share
Follow Us on

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गंगा एक्सप्रेस वे को उनकी सरकार में बनी परियोजना बताते हुये कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस के विरोध के कारण आगे नहीं बढ़ सकी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया।  यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसे उनके कार्यकाल की परियोजना बताते हुये ट्वीट कर कहा, बसपा सरकार नोएडा से बलिया तक 8-लेन के गंगा एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली को पूर्वांचल से सीधे जोड़कर बाढ़ के साथ-साथ क्षेत्र की गरीबी, पलायन व बेरोजगारी आदि की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन तब कांग्रेस, भाजपा और सपा इन सभी ने इसमें अड़ंगा लगाया और विरोध भी किया।

उन्होंने कहा, इसके बाद उप्र में सपा व अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार के भी 5 वर्ष अर्थात् कुल 10 वर्ष बीतने के बाद अब विधानसभा आम चुनाव के नजदीक गंगा एक्सप्रेस-वे को टुकड़ों में बांटकर इसका शिलान्यास हुआ है। ऐसी स्वार्थी राजनीति से जनता को कब तक छला जाएगा? चुनाव में जन सावधनी जरूरी।

ग़ौरतलब है कि लगभग 36 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहा यह एक्सप्रेस वे संगम नगरी प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किमी लंबा होगा। इसका फायदा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों को मिलेगा। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे से लेकर कई अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। 

 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें