बहुजन समाज पार्टी (BSP) सु्प्रीमो मायावती (Mayawati Birthday) का आज (मंगलवार) जन्मदिन है। मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। साल 1995 में पहली बार वे प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं।
मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली के श्रीमति सुचेता कृपलानी अस्पताल में हुआ था। उनके पिता प्रभु दास गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर के एक पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी थे। मायावती ने 1975 में दिल्ली की कालिंदी कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी पूरी की।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में बोले तेजस्वी यादव- यूपी और बिहार तय करेगा कि केन्द्र की सत्ता में कौन आएगा
बसपा सु्प्रीमो ने बीएड करने के बाद दिल्ली के इंद्रपुरी जे जे कॉलोनी में बतौर टीचर पढ़ाना शुरू किया। साथ ही वे आईएएस की तैयारी भी करती रहीं। इसी बीच उनकी मुलाकात नेता कांशीराम से हुई। इसके बाद साल 1984 में मायावती को बसपा में शामिल किया गया। बाद में साल 1989 में वे पहली बार सांसद बनीं।
15 दिसंबर 2001 को लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुए कांशी राम ने मायावती को उत्तराधिकारी बताया। इसके बाद 18 सितंबर 2003 को उन्हें बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। फिर बाद में 27 अगस्त 2006 को दूसरी बार और 30 अगस्त 2014 को लगातार तीसरी बार मायावती को पार्टी अध्यक्ष चुना गया।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन से निपटने को BJP ने बनाया एक्शन प्लान
कैराना से लड़ा पहला लोकसभा चुनाव
मायावती ने अपना पहला चुनाव साल 1984 में उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट से लड़ा था। इसके बाद दूसरी बार साल 1985 में उन्होंने बिजनौर और फिर 1987 में हरिद्वार से चुनाव लड़ा। साल 1989 में मायावती को बिजनौर से जीत हासिल हुई। मायावती को कुल 183,189 वोट मिले थे और हार जीत का अंतर 8,879 वोटों का था।
1994 में पहली बार बनीं राज्यसभा सांसद
मायावती पहली बार साल 1994 में राज्यसभा सांसद बनीं। इसके बाद 1995 में गठबंधन की सरकार बनाते हुए मुख्यमंत्री बनीं। उस समय तक मायावती राज्य की सबसे कम उम्र में बनने वाली मुख्यमंत्री थीं।