ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमायावती ने की कमलनाथ और योगी सरकार की आलोचना

मायावती ने की कमलनाथ और योगी सरकार की आलोचना

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गोहत्या के शक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कथित 'बर्बर' कार्रवाई करने और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 14...

मायावती ने की कमलनाथ और योगी सरकार की आलोचना
एजेंसी,लखनऊThu, 14 Feb 2019 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गोहत्या के शक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कथित 'बर्बर' कार्रवाई करने और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की निंदा की है।

मायावती ने ट्वीट किया ''मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा की तरह गोहत्या के संदेह में मुसलमानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत बर्बर कार्रवाई की।'' उन्होंने कहा ''अब उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। दोनों सरकारी आतंक है और अति—निन्दनीय हैं। लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अंतर है?'

मालूम हो कि मध्य प्रदेश सरकार ने गोहत्या के संदेह के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कल 14 छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें