ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशहाथ में एक से ज्यादा अंगूठी पहनने पर सूफी को मस्जिद में अजान देने और नमाज पढ़ने से रोका

हाथ में एक से ज्यादा अंगूठी पहनने पर सूफी को मस्जिद में अजान देने और नमाज पढ़ने से रोका

यूपी के मथुरा में हाथ में एक से अधिक अंगूठी पहने होने के कारण मस्जिद के इमाम ने सूफी को अजान देने और नमाज पढ़ने से रोक दिया। मसले को मुस्लिम जनता के बीच लेकर जाने की बात कही है। 

हाथ में एक से ज्यादा अंगूठी पहनने पर सूफी को मस्जिद में अजान देने और नमाज पढ़ने से रोका
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 16 Oct 2022 09:18 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी के मथुरा में हाथ में एक से अधिक अंगूठी पहने होने के कारण मस्जिद के इमाम ने सूफी को अजान देने और नमाज पढ़ने से रोक दिया। इस पर राष्ट्रीय फैजयाने जमात-ए-सूफीयान के प्रदेश अध्यक्ष हाजी सूफी सईद हसन ने रोष प्रकट करते हुए मसले को मुस्लिम जनता के बीच लेकर जाने की बात कही है। 
राष्ट्रीय फैजयाने जमात-ए-सूफीयान के प्रदेश अध्यक्ष हाजी सूफी सईद हसन का आरोप है कि वह विगत दिनों दरेसी रोड से होकर गुजर रहे थे। 

इसी दौरान नमाज का समय हो गया। वह नजदीक की एक मस्जिद में चले गए।  वह अजान देने के लिए जैसे ही खड़े हुए मस्जिद के इमाम ने शरियत का हवाला देते हुए उन्हें अजान देने से रोक दिया। उन्होंने जब इमाम से कारण पूछा तो बताया कि तुमने एक से अधिक अंगूठियां हाथ में पहनी हुई हैं, जोकि शरियत के खिलाफ है। साथ ही  उन्होंने कहा कि आप अजान ही नहीं इस मस्जिद में नमाज भी नहीं पढ़ सकते। 

स्कूल से घर जाने वाली लड़कियों से करते थे छेड़खानी, गांव वालों ने पकड़ा और ऐसे सिखाया सबक

सूफी सईद ने कहा कि तहरीक-ए-रसूल में किसी भी हाफिज, कारी, मौलवी, मुफ्ती आदि को इस प्रकार से किसी मुसलमान को अजान व नमाज पढ़ने से रोकने का अधिकार नहीं है। साथ ही उसे फतवा जारी करने का अधिकार भी नहीं है। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही इस मसले को शहर की मुस्लिम जनता के बीच लेकर जाएंगे। साथ ही एक जलसा आयोजित कर तकरीर करेंगे। उन्होंने बताया कि वह सूफी हैं, हाथ में अंगूठी पहनते हैं और खुदा की इबादत भी करते हैं।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.