Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mathura: Muslim youth running a dosa shop under Hindu name assaulted threatened with death

मथुरा: हिन्दू नाम से डोसे की दुकान चला रहे मुस्लिम युवक से मारपीट, दी जान से मारने की धमकी 

मथुरा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में मुस्लिम युवक को अज्ञात युवकों ने उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मुस्लिम युवक का आरोप है कि युवकों ने...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, मथुराSun, 29 Aug 2021 08:04 AM
share Share

मथुरा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में मुस्लिम युवक को अज्ञात युवकों ने उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मुस्लिम युवक का आरोप है कि युवकों ने दुकान से श्रीनाथ जी का नाम हटाने का दबाव बनाकर मारपीट की। युवक ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने में जुट गई है।

विदित हो विगत दिनों इस बारे में एक वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल विकास मार्केट में श्रीनाथ डोसा कॉर्नर का बैनर लगाकर मुस्लिम युवक डोसा आदि बेचता है। आरोप है कि 18 अगस्त को वहां पहुंचे कुछ युवकों ने इस बात का विरोध किया कि वह मुस्लिम होकर श्रीनाथ जी के नाम से ढकेल पर बैनर लगा डोसा क्यों बेच रहा है। इसे हटाकर अल्लाह, मोहम्मद साहब लिख कर बेचो। उन्होंने श्रीनाथ जी के नाम का बैनर हटाने को कहा था।

इसका वीडियो वायरल होने के साथ ही किसी ने मथुरा पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने मौका मुआयना करते हुए ढकेल वाले से जानकारी की तो उसने बताया कि वे अज्ञात युवक थे, उन्हें वह नहीं जानता है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि शनिवार को ढकेल लगाने वाले युवक इरफान निवासी मोहल्ला तकिया, सदर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही आरोपियों को वीडियो के माध्यम से चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें