Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mata Prasad Pandey will be new leader opposition in UP will question government assembly

यूपी में नए नेता प्रतिपक्ष होंगे माता प्रसाद पांडेय, विधानसभा में सरकार से करेंगे सवाल-जवाब

नए नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुहर लगा दी है। यूपी में नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद होंगे। माता प्रसाद विधानसभा में सरकार से सवाल जवाब करेंगे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 28 July 2024 09:49 AM
share Share

यूपी विधानसभा में नए नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नए नेता प्रतिपक्ष के लिए सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय के नाम का ऐलान किया है। माता प्रसाद पांडेय अब विधानसभा में सरकार से सवाल-जवाब करेंगे। इसके अलावा तीन और विधायकों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। अखिलेश यादव ने अमरोहा से विधायक महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, हसनपुर से विधायक कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश कुमार उर्फ डॉक्टर आरके वर्मा को उप सचेतक बनाया है। बतादें कि अभी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सपा प्रमुख अखिलेश यादव संभाल रहे थे, लेकिन कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ये पद खाली हो गया था।

इंद्रजीत सरोज चूंकि छह साल पहले ही बसपा छोड़ कर सपा में आए थे और उनके बेटे हाल में कौशांबी से सांसद चुने गए हैं। इसलिए वह रेस से बाहर हो गए। राम अचल राजभर भी बसपा से आए थे और नेता प्रतिपक्ष के लिए पर्याप्त अनुभव नहीं पाया गया। शिवपाल यादव नेता प्रतिपक्ष के लिए एक सशक्त नाम था। वह पहले भी नेता प्रतिपक्ष रहे चुके हैं। उनके बेटे आदित्य यादव को अखिलेश ने टिकट चुनाव मैदान में उतारा और वह भी सांसद हो गए। साथ ही सपा परिवार की आंतरिक सियासत के चलते उनके नाम पर ब्रेक लग गया। विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद अब माना जा रहा था कि किसी यादव को इस पद के लिए मौका नहीं मिलेगा। सपा प्रमुख ने रविवार को विधायकों की बैठक के बाद माता प्रसाद पाण्डेय को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष घोषित कर सबको चौका दिया। माता प्रसाद सात बार विधायक रहे चुके हैं और वर्तमान में इटवा विधानसभा सीट से विधायक हैं। 

कल से शुरू हो रहा है विधानसभा का मानसून सत्र 

यूपी  विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में खासा हंगामा होने के आसार हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार हो रहे इस सत्र में मुख्य विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए खासे आक्रामक तेवर दिखाने की तैयारी में हैं तो सरकार भी विपक्ष के आरोपों का माकूल जवाब देने की तैयारी में है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना रविवार शाम को विधानभवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। इसके पहले कार्यमंत्रणां समिति की बैठक में सदन के कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को सुबह 9:30 पर होगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें