ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश नकाबपोश बदमाशों की फिल्मी स्टाइल में लूट, दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान लूटने के बाद की फायरिंग

नकाबपोश बदमाशों की फिल्मी स्टाइल में लूट, दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान लूटने के बाद की फायरिंग

मथुरा में मंगलवार को फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया। तीन नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान से 27 लाख रुपये लूट ले गये। वहीं विरोध पर शातिर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए भाग निकले।

 नकाबपोश बदमाशों की फिल्मी स्टाइल में लूट, दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान लूटने के बाद की फायरिंग
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,मथुराTue, 21 Nov 2023 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के मथुरा में मंगलवार को बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया। तीन नकाबपोश बदमाशों ने थाना सदर बाजार के नरसीपुरम कॉलोनी स्थित ज्वैलर्स की दुकान के गल्ले से 2.44 हजार रुपये नकद, 350 ग्राम सोने व करीब पांच किलो चांदी के जेवर (कुल करीब 27 लाख) लूट ले गये। वहीं विरोध पर शातिर फिल्मी स्टाइल में दुकानदार पर और हवा में फायर करते हुए भाग गए। लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।

मंगलवार दोपहर थाना सदर बाजार के अंतर्गत नरसीपुरम कालोनी स्थित मकान के नीचे ज्वैलर्स की दुकान पर अभिषेक अपने 3 साल के बेटे माधव के साथ बैठा था। तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुस शटर बंद कर दोनों पर तमंचा तान तिजोरी में रखे करीब 350 ग्राम सोने, पांच किलो चांदी के आभूषण और गल्ले से दो लाख 44 हजार रुपये बैग में रख लूट लिए। हाथ में तमंचा लिए बदमाश जैसे ही दुकान से बाहर निकले तो अभिषेक ने शोर मचाया। शोर सुन पड़ोसी दुकानदार ने बदमाशों के ऊपर कोई भारी वस्तु मारी। इस पर बदमाशों ने पड़ोसी दुकानदार पर फायर कर दिया, लेकिन दुकानदार बाल-बाल बच गया। गोली सीधे शटर में जाकर लगी। 

यूपी बदमाशों के हौसले बुलंद; तमंचे के नोक पर सर्राफा व्यापारी से लूटा जेवर से भरा बैग, IG ने दिए जांच के निर्देश

इसके बाद शातिर फिल्मी स्टाइल में हवाई फायर करते हुए बाइक से एआरटीओ कार्यालय की ओर होकर भाग गये। सूचना पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा, सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने मौका मुआयना किया। सदर बाजार, रिफाइनरी, एसओजी व सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस टीमों ने दुकान के सीसीटीवी के अलावा आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे में एसओजी समेत चार टीमों को लगाया है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें