रेलवे लखनऊ-कानपुर-झांसी रूट के गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशनों के बीच तीसरी व चौथी लाइन की शुरूआत करने जा रहा है। इस वजह से नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान पांच दिसंबर से 22 जनवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जिसमें कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। कई ट्रेनों का बीच रास्ते ठहराव होगा। वहीं लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और फर्रुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस 12 दिसंबर को एक घंटे की देरी से रवाना होगी।
एलटीटी गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन छह दिसंबर को झांसी-भीमसेन के बीच 50 मिनट का ठहराव होगा। इसके अलावा पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 18 जनवरी को 20 से 50 मिनट तक, गोरखपुर त्रिवेंद्रम, गोरखपुर सिकंदराबाद, गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस और बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस 19 फरवरी से 22 जनवरी तक लखनऊ से कानपुर के बीच 15 मिनट रुककर चलेगी। वहीं एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट 18 दिसंबर व 13 से 22 जनवरी तक 35 मिनट रूककर चलेगी।
एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस तीन दिसंबर को, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस छह से 27 दिसंबर तक लखनऊ कानपुर के बीच एक घंटा ठहराव करेगी। मुंबई छपरा एक्सप्रेस छह दिसंबर को, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस सात व 14 दिसंबर को, लखनऊ जंक्शन रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 35 मिनट ठहराव करेगी। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस नौ व 29 दिसंबर को, ·कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को और गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस 17 दिसंबर को 30 मिनट तक प्रभावित रहेगी।
ये ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
नॉन इंटरलॉकिंग की·वजह से चार दिसंबर से 14 जनवरी तक·ट्रेन नंबर 11123/24 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 11109/10 लखनऊ झांसी इंटरसिटी। ट्रेन नंबर 15205/06 चित्रकूट एक्सप्रेस गोविंदपुरी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।