ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ-कानपुर रेल रूट पर टूटी पटरी, कई ट्रेनें प्रभावित

लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर टूटी पटरी, कई ट्रेनें प्रभावित

लखनऊ-कानपुर रूट पर बुधवार को रेल फ्रैक्चर से ट्रेनों के पहिए थम गए। कई ट्रेनों को जहां के तहां रोकना पड़ा। घंटों मरम्मत के बाद ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया और लखनऊ लाया जा सका। लखनऊ-कानपुर...

लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर टूटी पटरी, कई ट्रेनें प्रभावित
निज संवाददाता, लखनऊ। Thu, 04 Apr 2019 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ-कानपुर रूट पर बुधवार को रेल फ्रैक्चर से ट्रेनों के पहिए थम गए। कई ट्रेनों को जहां के तहां रोकना पड़ा। घंटों मरम्मत के बाद ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया और लखनऊ लाया जा सका।

लखनऊ-कानपुर रूट पर अजगैन-जैतीपुर के बीच सुबह 8 बजे पटरी में फ्रैक्चर हो गया। ट्रैकमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को जहां के तहां रोका गया। कानपुर रूट से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस समेत चारबाग से जाने वाली प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी व वरुणा एक्सप्रेस को रोका गया।

रेलवे अधिकारियों ने मौके पर टीम को भेजकर फ्रैक्चर दुरुस्त कराया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। हालांकि, ट्रेनें धीमी गति से गुजारी गईं। अधिकारियों के मुताबिक गर्मी में पटरियों में फैलाव होता है, जिससे पटरियां टेढ़ी हो जाती हैं। इससे फ्रैक्चर की आशंका बढ़ जाती है। रेलवे इससे निपटने के लिए पटरियों की डिस्ट्रेसिंग कराएगा, ताकि पटरियों को फैलने से रोका जा सके और हादसों पर लगाम लग सके।

ये ट्रेनें हुई लेट
मुंबई से जंक्शन आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से पहुंची, जबकि, अर्चना एक्सप्रेस 9.30 घंटे, जम्मू-गुवाहटी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 4 घंटे, देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस 5 घंटे, दून एक्सप्रेस 6 घंटे, प्रयाग बरेली एक्सप्रेस 4.30 घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस 6 घंटे और गंगा सतलुज एक्सप्रेस व झांसी लखनऊ पैसेंजर चार-चार घंटे की देरी से पहुंचीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें