ललितपुर: गुगर जंगल में मृत मिले कई पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से डरे लोग
उत्तर प्रदेश के ललितपुर के माताटीला रेंज स्थित गुगर के जंगल में अलग-अलग स्थानों पर कई पक्षियों के मृत मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलते ही वन विभाग और पशुपालन अफसरों की टीम ने मौके का...

Ajay Singhहिन्दुस्तान टीम ,ललितपुर Mon, 11 Jan 2021 11:12 AM
उत्तर प्रदेश के ललितपुर के माताटीला रेंज स्थित गुगर के जंगल में अलग-अलग स्थानों पर कई पक्षियों के मृत मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलते ही वन विभाग और पशुपालन अफसरों की टीम ने मौके का जायजा लिया।
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य, वन, सिंचाई और पशुपालन विभाग की टीमें भी सक्रिय हो गईं। सोमवार को गूगर जंगल में विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन से अधिक टीटरी, गलगलियां और अन्य चिड़ियां मृत पड़ी मिलीं। जंगल में लकड़ी बीनने वालों ने वन अफसरों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अफसरों की टीम मौके पर पहुंच गई। आला अफसरों को जानकारी देने के साथ इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
अगला लेखपूर्व सरकारों ने युवाओं का इस्तेमाल दंगों में किया, सीएम योगी का विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला