सांसद वरुण गांधी से फोन पर शख्स ने की अभद्रता, मामला दर्ज
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी से एक व्यक्ति ने फोन पर अभद्रता की। इस मामले में उनके प्रतिनिधि अतर सिंह राठौर ने थाना बहेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस खबर को सुनें
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी से एक व्यक्ति ने फोन पर अभद्रता की। इस मामले में उनके प्रतिनिधि अतर सिंह राठौर ने थाना बहेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी तहरीर में अतर सिंह ने बताया कि तीन अक्टूबर की सुबह एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 08899918858 से सांसद के मोबाइल पर कॉल किया। उस व्यक्ति ने खुद को कस्बा रिछा थाना बहेड़ी का रहने वाला बताया। उसने सांसद वरुण गांधी से अभद्र और हिंसात्मक शब्दों में बात की।
जमीनी विवाद में रिटायर्ड दरोगा पिता ने सिपाही बेटे को मारी गोली, हालात गंभीर
अतर सिंह राठौर की तहरीर पर बहेड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है। इस संबंध में सांसद वरुण गांधी के निजी सचिव कमलकांत ने बताया कि किसी शराबी ने फोन कर दिया था। इसमें कोई विशेष बात नहीं है। इंस्पेक्टर बहेड़ी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति ने पीलीभीत सांसद के साथ फोन पर अभद्रता की थी। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी की जा रही है।