ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशअंगीठी जलाकर हाथ सेक रहे युवक की दम घुटने से मौत, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती?

अंगीठी जलाकर हाथ सेक रहे युवक की दम घुटने से मौत, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कमरे में अंगीठी जलाकर सोए शख्स की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक ने कमरे में हाथ सेकने के लिए अंगीठी जलाई थी और फिर वो उसी कमरे में सो गया।

अंगीठी जलाकर हाथ सेक रहे युवक की दम घुटने से मौत, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती?
Atul Guptaसंवाददाता,मेरठWed, 28 Dec 2022 09:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मेरठ में घर में अंगीठी जलाकर हाथ सेक रहे युवक की दम घुटने से मौत हो गई। घटना का पता सुबह चला जब परिजनों ने युवक को कमरे में मृत देखा। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पल्हेड़ा गांव के पुराना शिव मंदिर के पास नितिन कुमार मजदूरी करता था। सोमवार रात वह कमरे में अंगीठी जलाकर हाथ सेंक रहा था। इस दौरान कमरे में अंगीठी का धुआं बढ़ने से वह बेहोश होकर गिर गया। सुबह नितिन कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पल्लवपुरम पुलिस का कहना है कि युवक शराब का आदी था। नशे के चलते कमरे में धुएं का अंदाजा नहीं लगा सका, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में अगर आप भी हाथ सेकने के लिए अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि बंद कमरे में अंगीठी जलाकर ना रखें। ये जानलेवा हो सकता है।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.