ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमकर संक्रांति : सीएम योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी: VIDEO

मकर संक्रांति : सीएम योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी: VIDEO

मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह 4 बजे शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को परम्परागत तरीके से पुण्यकाल में पहली खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद नेपाल राजवंश की ओर से...

मकर संक्रांति : सीएम योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी: VIDEO
गोरखपुर मुख्य संवाददाता, गोरखपुरWed, 15 Jan 2020 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह 4 बजे शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को परम्परागत तरीके से पुण्यकाल में पहली खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। फिर नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ा कर पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की भोर 3:30 बजे ही श्रीनाथ मंदिर स्नान ध्यान कर पहुंच गए। उनके साथ प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेशनाथ, शांतिनाथ, महंत पंचानन पुरी, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रनाथ, योगी दिनेश नाथ, योगी धर्मेंद्र नाथ, सोमनाथ, बैरागी बाबा, सोमनाथ आदि साधु संत भी मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय की परम्परा के मुताबिक जमीन पर बैठ कर प्रणाम किया। पूजा अर्चना के बाद गोरक्षपीठ की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद त्रेतायुग से प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति की पूजा कर आशीर्वाद लिया। प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद एक-एक कर सभी नाथ योगियों ने खिचड़ी चढ़ाई।

पूरा मंदिर परिसर ढोल, नगाड़ों से गूंज रहा था। श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ के जय के नारे लगा रहे थे। यह अनुष्ठान 4:15 बजे तक चला। उसके बाद श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें