ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलाल किले पर झंडारोहण में पीएम मोदी के साथ थीं लखनऊ की मेजर श्वेता पांडेय 

लाल किले पर झंडारोहण में पीएम मोदी के साथ थीं लखनऊ की मेजर श्वेता पांडेय 

राजधानी लखनऊ की बेटी मेजर श्वेता पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडारोहण का दायित्व संभाला।  मेजर श्वेता पांडेय लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्रा...

1/ 2
फाइल फोटो
2/ 2फाइल फोटो
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 15 Aug 2020 10:57 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी लखनऊ की बेटी मेजर श्वेता पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडारोहण का दायित्व संभाला।  मेजर श्वेता पांडेय लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्रा रही हैं।

इससे पहले भी मेजर श्वेता पांडेय ने रूस में विक्ट्री डे की परेड में भारत की तीनों सैन्य टुकड़ियों की अगुवाई की थी। मेजर श्वेता पांडेय के पिता राज रतन पांडेय उत्तर प्रदेश सरकार में अपर निदेशक, वित्त के पद पर रहे हैं व उनकी माताजी अमिता पांडेय संस्कृत एवं हिंदी की प्रोफेसर हैं।

भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लाल किले की प्रचीर से झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित किया। इस दौरान सुरक्षा एजेंसी ने लाल किले की चाक चौबंद व्यवस्था की हुई थी। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।
लाल किले की सुरक्षा में डीआरडीओ द्वारा तैयार एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की गई थी, जो कि छोटे से छोटे ड्रोन को तीन किलोमीटर के दायरे में आने से रोकता है। साथ ही एक से ढाई किलोमीटर के दायरे में उसे लेजर की मदद से मार गिराने में सक्षम होता है।

इस समारोह के लिए रक्षा मंत्रालय ने व्यापक तैयारियां की थीं और जरूरी दिशानिर्देश जारी किए थे। प्रवेश के पहले विभिन्न द्वारों पर मास्क और सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी। इस बार स्कूली छात्रों को कोरोना के चलते नहीं बुलाया गया था। उनकी जगह इस बार 500 एनसीसी कैडेट को बुलाया गया था। जो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ज्ञान पथ पर बैठे थे।

परेड में वीवीआईपी मेहमानों की संख्या भी कम की गई थी और ध्वजारोहण स्थल के दोनों ओर लगभग डेढ़ सौ अति विशिष्ट मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। आमतौर पर यह संख्या तीन सौ से पांच सौ के आसपास होती थी। पूरे समारोह के लिए रक्षा मंत्रालय ने लगभग 4000 निमंत्रण पत्र जारी किए गए थे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें