ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशअलीगढ़ में आयकर की बड़ी कर्रवाई, मीट कारोबारी के कई ठिकानों पर छापा, करोड़ों की इनकम टैक्स चोरी के संकेत

अलीगढ़ में आयकर की बड़ी कर्रवाई, मीट कारोबारी के कई ठिकानों पर छापा, करोड़ों की इनकम टैक्स चोरी के संकेत

अलीगढ़ में आयकर विभाग की पिछले चार दिनों से कार्रवाई जारी है। इनकम टैक्स चोरी की खबर मिलने पर आयकर टीम ने मीट कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम करोड़ों की टैक्स चोरी के संकेत मिल चुके हैं।

अलीगढ़ में आयकर की बड़ी कर्रवाई, मीट कारोबारी के कई ठिकानों पर छापा, करोड़ों की इनकम टैक्स चोरी के संकेत
Dinesh Rathourकार्यालय संवाददाता,अलीगढ़Fri, 24 Mar 2023 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मीट निर्यातक मो. हाजी जहीर के ठिकानों पर सर्च शुक्रवार चौथे दिन भी जारी रही। जांच कर टीम को बड़ी इनकम टैक्स चोरी के इनपुट मिले हैं। एनडब्ल्यूआर की इंवेस्टीगेशन विंग की टीम ने उप्र, हरियाणा व दिल्ली करीब 20 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। सप्लायरों को लेकर विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है। एक से दो दिन दिन आईटी विभाग की जांच और चलेगी। 

एनडब्ल्यूआर रीजन की इंवेस्टीगेशन विंग की टीम ने 21 मार्च 2023 को अपर आयकर निदेशक जांच अमन प्रीत सिंह की अगुवाई में मो. हाजी जहीर की फैक्ट्री अलदुआ, अलहमद, आवास व अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड हुई थी। चार दिनों से लगातार सर्च आईटी की जारी है। आईटी की जांच टीम अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। जिस तरह से जांच बढ़ रही है उसी तरह से आयकर चोरी के इनपुट और मिल रहे हैं। एक के बाद एक कनेक्शन जुड़ता जा रहा है। दुबई कनेक्शन भी जांच टीम को मिल गया है। गैर प्रांत के सप्लायरों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने भी मो. हाजी जहीर को आर्थिक अपवंचना में नोटिस जारी कर चुका है।

रियल एस्टेट में निवेश की बातें हो रहीं सच

रियल एस्टेट में निवेश करने की बातें अब सच होने लगी हैं। सगे संबंधियों, बेटों व पत्नी के नाम से दर्जनों कंपनियां मो. हाजी हजीर संचालित रहे हैं। कई रियल एस्टेट कंपनियों में पैसा लगा है। इसकी भी जानकारी जांच अफसरों को लग चुकी है। चार दिनों से अफसर केवल दस्तावेज एकत्रित कर रहे हैं और उसका मिलान कर रहे हैं। 

स्टॉक के मिलान में लग रहा समय 

जांच टीम को स्टॉक के मिलान में सबसे अधिक समय लग रहा है। जानवरों की खरीद, मीट का निर्यात, खाल, खून, चर्बी, सींग व अन्य मामलों की जानकारी अफसर ले रहे हैं। क्षमता से अधिक पशुओं के कटान भी मामला सामने आ रहा है। शुक्रवार को आवास से लेकर फैक्ट्री तक अफसरों का आना जाना लगा रहा। 50 से अधिक कर्मचारियों व अफसरों के बयान हो चुके हैं। आयकर अफसरों की मानें तो जांच एक व दो दिन और चल सकती है। 
 

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.