ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशयोगी के मंत्री की शिकायत पर महोबा के समाज कल्याण अधिकारी सस्पेंड, जानें प्रशासन ने क्यों लिया एक्शन

योगी के मंत्री की शिकायत पर महोबा के समाज कल्याण अधिकारी सस्पेंड, जानें प्रशासन ने क्यों लिया एक्शन

यूपी में योगी के मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर हुई जांच के बाद प्रशासन ने महोबा के जिला समाज कल्याण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। उन पर शासकीय कामों में में लापरवाही बरतने का आरोप है।

योगी के मंत्री की शिकायत पर महोबा के समाज कल्याण अधिकारी सस्पेंड, जानें प्रशासन ने क्यों लिया एक्शन
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,लखनऊWed, 31 Jul 2024 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार उन्मूलन योजना और शासकीय कामों में में लापरवाही बरतने के आरोप में महोबा के जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। योगी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर हुई जांच के बाद शासन ने बुधवार को निलंबन की कार्रवाई की। 
  
उन्होंने बताया कि एक साल पहले महोबा में अनुसूचित जाति की एक महिला ने आरोपियों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पीड़ित महिला को सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार उन्मूलन योजना में सहायता राशि मिलना था। पीड़ित द्वारा सहायता राशि के लिए एक साल से लगातार जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क किया जा रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। समाज कल्याण मंत्री ने अभय कुमार सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। जांच में उन पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इससे पहले समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कन्नौज तिर्वागंज के छात्र मतांजय कुमार की शिकायत पर छात्रवृत्ति दिलाने के लिए घूस लेने वाले समाज कल्याण विभाग के बाबू हृदेश कुमार को गिरफ्तार करने का आदेश देते हुए उसे निलंबित करा दिया। इस मामले में योगी के मंत्री ने कहा था कि समाज कल्याण विभाग से संबंधित भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर मुझे सीधे 9793741114 नंबर पर या कमांड सेंटर 1077 पर शिकायत कर सकते हैं।