क्लास में ही चटाई बिछाकर सो गईं मैडम जी, छोटी-छोटी बच्चियां झलती रहीं पंखा, VIDEO वायरल
प्राइमरी सरकारी स्कूल का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर क्लास में ही चटाई बिछाकर सो गई है और बच्चियां बारी-बारी से पंखा झल रही हैं। घटना अलीगढ़ के धनीपुर के प्राइमरी स्कूल का है।
डिजिटल अटेंडेंस को लेकर यूपी के सरकारी स्कूलों के टीचरों ने इतना हंगामा मचाया कि सरकार को बैकफुट पर आना पड़ गया। अपना फैसला टालना पड़ गया है। इन टीचरों ने डिजिटल अटेंडेंस नहीं देने के पीछे कई कारण बताए थे। एक कारण खुद को टीचिंग के अलावा अन्य कार्यों में लगाना भी बताया था। अब अलीगढ़ के प्राइमरी सरकारी स्कूल का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर क्लास में ही चटाई बिछाकर सो गई है और बच्चियां बारी-बारी से पंखा झल रही हैं। मामला यूपी के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद से जुड़ा होने के कारण सरकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला धनीपुर के प्राइमरी स्कूल का है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्लाक धनीपुर के गोकुलपुरा प्राथमिक विद्यालय का दो वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो पुराना बताया जा रहा है। जिसमें एक शिक्षिका बच्ची को डंडे से पीटती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरा वीडियो हाल का ही बताया जा रहा है। इसमें मासूम छात्राओं के हाथ में किताब के बजाए शिक्षिका ने पंखा थमा दिया है। बच्चियों के हाथों में पंखा थमाकर हवा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शिक्षिका चटाई बिछाकर आराम से सो रही है और दो बच्चियां स्कूल ड्रेस में उसकी पंखे से हवा करती नजर आ रहीं हैं।
2 मिनट से ज्यादा समय के वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति जो इस नजारे को कैमरे में कैद कर रहा है। बच्चियां बारी-बारी से शिक्षिका की हवा करते हुए नजर आ रही हैं। शिक्षिका इतनी गहरी नींद में हैं कि कोई उसका वीडियो बना रहा है और उसे पता ही नहीं चला। बताया जाता है कि यह जिला पंचायत अध्यक्ष का गांव है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। बीईओ की अगुवाई में टीम गठित कर वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।