ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखुद को लग्‍जरी कारों की एजेंसियों का मालिक बता की करोड़ों की ठगी, STF ने ऐसे फोड़ा भांडा, 4 गिरफ्तार

खुद को लग्‍जरी कारों की एजेंसियों का मालिक बता की करोड़ों की ठगी, STF ने ऐसे फोड़ा भांडा, 4 गिरफ्तार

एसटीएफ ने लग्जरी कारों की एजेन्सियों का खुद को मालिक बताकर उनके ही कर्मचारी के जरिये करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग एजेन्सी के कर्मचारी से चेक की फोटो मंगवाकर...

खुद को लग्‍जरी कारों की एजेंसियों का मालिक बता की करोड़ों की ठगी, STF ने ऐसे फोड़ा भांडा, 4 गिरफ्तार
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान ,लखनऊ Mon, 14 Mar 2022 02:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एसटीएफ ने लग्जरी कारों की एजेन्सियों का खुद को मालिक बताकर उनके ही कर्मचारी के जरिये करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग एजेन्सी के कर्मचारी से चेक की फोटो मंगवाकर बैंक से साठगांठ कर रुपये फर्जी दस्तावेजों से खोले गये खातों में स्थानान्तरित करवा लेते थे। वहीं, एसटीएफ बैंक अफसरों की भूमिका खंगाल रही है।

एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक जालसाजों में बिहार के सिवान निवासी रानू कुमार सिंह, गोपालगंज निवासी राहुल सिंह, निहाल सिंह और पंकज कुमार शाह शामिल हैं। गिरोह का सरगना रानू ने लखनऊ की मर्सिडीज वेंज कार की एजेन्सी लेने वाले एसआरएम स्मार्ट हुप्स प्रालि., होंडा कार की दिल्ली स्थित एजेन्सी सुगोई मोटर्स का चीफ फाइनेंस आफीसर बनकर ठगी की थी।

ऐसे करते थे ठगी
एएसपी ने बताया कि ये गिरोह बड़ी एजेन्सी का मालिक बनकर वहां के सीए को व्हाट्सएप कॉल या मैसेज करते थे और दिन भर की आरटीजीएस के जरिये भेजी गई रकम का ब्योरा मांगते थे। साथ ही दो चेक की फोटो मंगा लेते थे। फिर बैंक अफसरों को यह चेक भेज कर फर्जी दस्तावेजों से खोले गये खातों में रकम स्थानान्तरित करा लेते थे। वहीं,एटीएम से रुपये निकालने वाले प्रिंस, कपूर और तौशीब की तलाश की जा रही है।

जालसाजों ने 14 फर्जी खातों का इस्तेमाल किया
इन जालसाजों ने एक साल में तीन करोड़ रुपये से अधिक की रकम फर्जीवाड़ा कर हड़पी। इसके लिये फर्जी दस्तावेजों से खोले गये 14 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। इस सम्बन्ध में एसआरएम मोटर्स के एकाउन्टेंट उत्तम कुमार ने बीबीडी कोतवाली में एफआईआर लिखायी थी कि उनकी कम्पनी से दो बार में 18 लाख 40 हजार रुपये और 58 लाख रुपये की ठगी की गई। एसटीएफ ने गिरोह के चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद विभिन्न बैंक खातों में जमा 25 लाख 63 हजार रुपये सीज करा दिये हैं। उत्तम कुमार ने एफआईआर में लिखा है कि उनके पास पीएनबी के चीफ मैनेजर का फोन आया था कि आपके मालिक ने 18 लाख 40 हजार रुपये का आरटीजीएस कराया है। एएसपी के मुताबिक सरगना रानू सिंह सितम्बर 2020 में सिवान से रुपये व बाइक लूटने में राहुल सिंह के साथ जेल गया था। जेल से छूटने के बाद रानू की मुलाकात गोपालगंज निवासी सुमित शर्मा से हुई थी। सुमित ने बताया कि उनका काम एटीएम और चेक के जरिये बैंक खातों से रुपये निकालने का था।

बैंक अफसर भी रडार पर
एएसपी ने बताया कि इनमें बैंक कर्मियों की मिलीभगत का पता किया जा रहा है। बैंक अधिकारियों ने किस कारण से व्हाट्सएप पर आये चेक की फोटो प्रति के आधार पर लाखों रुपये की रकम दूसरे खाते में स्थानान्तरित कर दी।
पंकज सिंह निहाल सिंह राहुल सिंह रानू सिंह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें