ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ: पति के साथ टहल रही थी महिला, German shepherd डॉग ने कर दिया हमला, हाथ-पैर में लगे हैं 14 टांके, मुकदमा दर्ज

लखनऊ: पति के साथ टहल रही थी महिला, German shepherd डॉग ने कर दिया हमला, हाथ-पैर में लगे हैं 14 टांके, मुकदमा दर्ज

लखनऊ के पति के साथ टहल रही महिला को दो कुत्तों ने कई जगह नोंच डाला। उनके हाथ और पैर में कई जगह पर गहरे घाव हो गए। आयोग के आदेश पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ: पति के साथ टहल रही थी महिला, German shepherd डॉग ने कर दिया हमला, हाथ-पैर में लगे हैं 14 टांके, मुकदमा दर्ज
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊTue, 01 Nov 2022 10:52 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ के मड़ियांव के रहीमनगर डुडौली में 15 दिन पहले सुबह टहलने निकली महिला को दो कुत्तों ने कई जगह नोंच डाला। उनके हाथ और पैर में कई जगह पर गहरे घाव हो गये। घर वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनके 14 टांके लगे। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के ही एक परिवार के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया था। इस दौरान कुत्ते के मालिक ने अपना दूसरा कुत्ता भी उन पर छोड़ दिया था। मोहल्ले वालों के विरोध पर आरोपित उनका इलाज कराने को तैयार हुये पर बाद में मुकर गये। ठीक होने के बाद उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत दर्ज करायी। आयोग के आदेश पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

रहीमनगर डुडौली में रहने वाली अतीकुन्निसा (52) के मुताबिक वह 16 अक्तूबर को सुबह पड़ोस की तीन चार महिलाओं के साथ टहल रही थी। घर के थोड़ा आगे पहुंची ही थी कि वहीं रहने वाली मालती के पति अपने दोनों कुत्तों को टहलाते दिखे। इनके एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उसने उन्हें कई जगह नोच लिया। मालती के पति ने उन्हें बचाने की बजाय अपना दूसरा कुत्ता भी छोड़ दिया। दोनों कुत्तों ने उनके हाथ और पैर में कई जगह गहरे घाव कर डाले। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने उन्हें कुत्तों से बचाया।

पीड़िता अतीकुन्निसा के पति मो. अशरफ ने पुलिस को बताया कि पत्नी को खून से लथपथ देखकर मालती के घर वाले इलाज के लिये तैयार हो गये। उन्हें बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेन्टर ले जाने को कहा। इस पर वह लोग आनाकानी करने लगे और बिना इलाज कराये ही चले गये। उन्होंने किसी तरह पत्नी का इलाज कराया। उन्हें 14 टांके लगे। अभी भी पत्नी का हाथ ठीक से काम नहीं कर रहा है। इंस्पेक्टर मड़ियांव अनिल कुमार का कहना है कि अल्पसंख्यक आयोग के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े