हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशलखनऊ यूनिवर्सिटी : रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने को लेकर आइसा-एबीवीपी छात्र गुट भिड़े, हंगामा
लखनऊ यूनिवर्सिटी : रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने को लेकर आइसा-एबीवीपी छात्र गुट भिड़े, हंगामा
राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र गुटों में विवाद हो गया । रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने को लेकर आइसा-एबीवीपी छात्र गुट भिड़ गए। पुलिस ने छात्रों को शांत कराया।

Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊTue, 17 Jan 2023 02:53 PM
इस खबर को सुनें
0:00
/
ऐप पर पढ़ें
लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) में रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी हुई। सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) व समाजवादी छात्र सभा के छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के स्टूडेंट्स के बीच भिंड़त हुई। पुलिस और प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी के बीचबचाव करने के बाद मामला शांत हुआ।
गौरतलब है कि प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी ने एलयू परिसर में पुण्यतिथि मनाने की अनुमति नहीं दी थी। उसके बावजूद आइसा ने गेट नंबर-5 से मार्च निकाला। साथ ही जबरदस्ती विश्वविद्यालय में पुण्यतिथि मनाने की कोशिश की। जिसके बाद हंगामा हुआ।