ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशबैंक मैनेजर पर महिला सहकर्मी को कार में लिफ्ट दी, की अश्लील हरकत, फिर..

बैंक मैनेजर पर महिला सहकर्मी को कार में लिफ्ट दी, की अश्लील हरकत, फिर..

राजधानी लखनऊ में बैंक ऑफ इंडिया की महिला कर्मचारी ने अपने मैनेजर पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बैंक मैनेजर पर महिला सहकर्मी को कार में लिफ्ट दी, की अश्लील हरकत, फिर..
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊTue, 17 Jan 2023 12:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ के तालकटोरा कोतवाली में बैंक ऑफ इंडिया की महिला कर्मचारी ने अपने मैनेजर पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है कि मैनेजर उसे अपने दोस्तों के साथ निकटता करने का दबाव बना रहा है। उसकी हरकतों से तंग आकर ही उसने पुलिस से न्याय की गुहार की है। 

तालकटोरा इंस्पेक्टर रितेश कुमार सिंह के मुताबिक कुछ दिन पहले बैंक मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव ने घर छोड़ने के बहाने अपनी कार में लिफ्ट दी। रास्ते में उसने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की। विरोध पर नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी। वह चुप रही तो एक दिन उसने आफिस के काम के बहाने घर पर बुलाया। यहां भी उसने गलत हरकत करने का प्रयास किया। उसने शोर मचाया तो उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसने अपने दोस्तो से भी नजदीकियां रखने का दबाव बनाया। उसकी इस हरकत पर वह दहशत में आ गई। फिर घर वालों को बताकर उसने तालकटोरा थाने में तहरीर दी। 

कार्रवाई न होने पर खुदकुशी की धमकी

पीड़िता ने इंस्पेक्टर से कहा कि अगर उसकी शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। इंस्पेक्टर ने उसे जल्दी ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसमें मुकदमा दर्ज हो गया है। साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं।