Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow: Sister molested driver attacked with ax and killed

लखनऊ : बहन से छेड़छाड़ करने वाले ड्राइवर को कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में छेड़खानी करने पर युवती के भाईयों ने रविवार को आरोपी ड्राइवर मुस्ताक को उसके घर से बाहर घसीटा, फिर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। फिर खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर दोनों...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 23 Nov 2020 06:03 AM
share Share

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में छेड़खानी करने पर युवती के भाईयों ने रविवार को आरोपी ड्राइवर मुस्ताक को उसके घर से बाहर घसीटा, फिर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। फिर खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर दोनों भाई कोतवाली पहुंचे और पुलिस से बोले कि मुश्ताक कई दिन से उसकी बहन को परेशान कर रहा था। इसलिये उसे मार डाला। पुलिस ने तुरन्त ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुस्तक के भाई ने दोनों भाइयों के अलावा युवती की मां व बहन को भी नामजद किया है। इस पर पुलिस ने आरोपी की मां को भी हिरासत में ले लिया। 

दुर्गा माता मंदिर के पास गोलू अपने परिवार के साथ रहता है। कुछ दूर पर ही रहने वाला कंटेनर चालक मुश्ताक उसकी बहन को परेशान करता था। रविवार को मुश्ताक कंटेनर लेकर कोलकाता जा रहा था। कस्बे के पास वह भवानीखेड़ा में अपने घर पहुंचा। यहीं पर गोलू की बहन से उसका विवाद हो गया। दोनों में कहासुनी हुई। आस पास के लोगों ने किसी तरह दोनों को शांत करा दिया। गोलू की बहन ने जब यह बात घर पर बतायी तो शाम को गोलू अपने भाई गुड्डू के साथ मुश्ताक के घर पहुंचा। मुस्ताक उस समय घर पर अकेला था।

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाईयों ने मुस्ताक को घर से बाहर घसीट लिया। फिर सबके सामने उसे पीटा। उसने शोर मचाया तो दोनों ने उस पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिये। वह मरणासन्न हो गया। उसे मरा समझकर दोनों भाई वहां से भाग निकले। इस बीच मुस्ताक के घर वाले सूचना पाकर बदहवाश से वहां पहुंचे और मुस्ताक को सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए उसे ट्रॉमा सेन्टर भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

साहब-मुस्ताक को मार दिया हमने
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि आरोपी गोलू व गुड्डू खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर खुद ही थाने आये और बोले कि उन लोगों ने मुश्ताक को मार डाला है। इस पर पुलिस तुरन्त अस्पताल पहुंची। वहां पूरी जानकारी ली। इस मामले में मुश्ताक के भाई इम्तियाज ने गोलू उसके भाई गुड्डू, बहन रेनू व मां विमला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक दोनों भाइयों का ही हत्या में शामिल होने का पता चला है। मां विमला से पूछताछ की जा रही है। बहन रेनू घर पर नहीं मिली। उसका पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें