प्रदूषित शहरों में लखनऊ आठवें स्थान पर, जहरीली हुई हवा
राजधानी लखनऊ के प्रदूषण में एक बार फिर इजाफा हो गया। एक्यूआई में 52 प्वाइंट की वृद्धि हो गई है। प्रदूषित शहरों की सूची में लखनऊ आठवें स्थान पर पहुंच गया। रविवार को एक्यूआई 324 माइक्रोग्राम रिकार्ड...

राजधानी लखनऊ के प्रदूषण में एक बार फिर इजाफा हो गया। एक्यूआई में 52 प्वाइंट की वृद्धि हो गई है। प्रदूषित शहरों की सूची में लखनऊ आठवें स्थान पर पहुंच गया। रविवार को एक्यूआई 324 माइक्रोग्राम रिकार्ड हुई है। उधर शहर का लालबाग क्षेत्र सबसे प्रदूषित रहा। यहां पर एक्यूआई 362 माइक्रोग्राम दर्ज की गई है।
देश के 124 शहरों में केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा हुई मानीटरिंग में सबसे ज्यादा प्रदूषण गाजियाबाद व मुरादाबाद में रिकार्ड हुआ है। यहां की हवा खतरनाक स्थिति में पहुंचने को है। दोनों शहरों में एक्यूआई 394 माइक्रोग्राम रिकार्ड की गई है। दूसरे स्थान पर नोएडा (352) व तीसरे स्थान पर बुलंदशहर (339) शहर रहा। हालांकि हवाएं चलने के कारण देश का कोई भी खतरनाक श्रेणी में पहुंच सका है। लखनऊ की हवा एक दिन पहले शनिवार को एक्यूआई 272 माइक्रोग्राम रिकार्ड हुई थी।
हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में थी। लेकिन रविवार को 52 प्वाइंट की वृद्धि होने से हवा की गुणवत्त बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। शहर में चार स्थानों पर हुई मानीटरिंग में लालबाग सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा। दूसरे स्थान पर लालबाग रहा। यहां पर एक्यूआई 337 माइक्रोग्राम रिकार्ड हुई है। गोमतीनगर में सबसे प्रदूषण रहा। एक्यूआई 295 माइक्रोग्राम रही। जबकि अलीगंज में एक्यूआई 314 माइक्रोग्राम दर्ज हुई है।
