लखनऊः हजरतगंज के PNB में लगी आग, चैनल गेट काटकर अंदर पहुंचे दमकलकर्मी
लखनऊ में हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे आग लग गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। आसपास के...
लखनऊ में हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे आग लग गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग की लपटों को देख पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां पहुंची और आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया। फिललाह किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में पंजाब नेशनल बैंक की एक ब्रांच में आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। pic.twitter.com/F3jSfkTx1U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2021
वीकेंड कर्फ्यू व रविवार के चलते बैंक बंद था। घटना की सूचना पर मौके पर बैंक के कर्मचारी भी पहुंचे। फायर ब्रिगेड के अधिकारी बैंक का शटर काटकर अंदर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ होने से परेशान उठानी पड़ी। वीकेंड कर्फ्यू के कारण आसपास की दुकानें भी बंद थीं। यदि दुकानें खुली होती और बैंक में ग्राहक होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।