ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश काम पर लौटे, लेकिन रोशन जैकब के पास ही रहेगी राजधानी की कमान

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश काम पर लौटे, लेकिन रोशन जैकब के पास ही रहेगी राजधानी की कमान

राज्य सरकार ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के स्वास्थ्य होकर काम पर लौटने के बाद सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग व निदेशक भूतत्व खनिकर्म डा. रोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी अधिकारी नामित किया है। अपर मुख्य...

 लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश काम पर लौटे, लेकिन रोशन जैकब के पास ही रहेगी राजधानी की कमान
Yogesh Yadavलखनऊ प्रमुख संवाददाताTue, 27 Apr 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के स्वास्थ्य होकर काम पर लौटने के बाद सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग व निदेशक भूतत्व खनिकर्म डा. रोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी अधिकारी नामित किया है। अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इसके रोकथाम, इससे बचाव व इसके उपचार की व्यवस्था के अनुश्रवण व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डा. रोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी अधिकारी नामित किया जाता है। वह सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करके, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव के लिए समुचित दिशा-निर्देश जिला प्रशासन को देंगी।

जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन की सभी इकाइयां, चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी आदि डा. रोशन जैकब को उनके कर्तव्यों, दायित्वों के निर्वहन में अपना पूरा सहयोग देंगी। डा. जैकब का संक्रमण रोकथाम का फार्मूला लखनऊ के लिए काफी कारगर साबित होने के बाद उन्हें लखनऊ का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े