Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover first trapped girlfriend in love trap and then blackmailed and extorted 10 lakh rupees

दगाबाज निकला आशिक! पहले प्यार में फंसाया फिर ब्लैकमेल कर छात्रा से हड़पे 10 लाख रुपये

कानपुर में छात्रा को बहलाकर कोचिंग पढ़ने वाले उसके प्रेमी और दोस्त ने उसे लूट लिया। दरअसल ब्लैकमेल कर उसे घर से आठ लाख के गहने और 2 लाख नकदी ले लिए।

दगाबाज निकला आशिक! पहले प्यार में फंसाया फिर ब्लैकमेल कर छात्रा से हड़पे 10 लाख रुपये
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 28 July 2024 09:07 AM
share Share

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छात्रा को बहलाकर कोचिंग पढ़ने वाले उसके प्रेमी और दोस्त ने उसे लूट लिया। दरअसल ब्लैकमेल कर उसे घर से आठ लाख के गहने और 2 लाख नकदी ले लिए। उधर जब घर से गहने और नगदी गायब होने पर परिजनों ने बेटी से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बता दी। जब परिजनों ने साथियों से बात की तो उन्होंने बेटी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी तक दे डाली। इस मामले में परिजनों ने तहरीर पर दोनों छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

ये घटना गोविंद नगर क्षेत्र का है। पीड़ित पिता के अनुसार उनकी 16 साल की नाबालिग बेटी के साथ गोविंद नगर के दो छात्र कोचिंग पढ़ते हैं। एक ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और आभूषण व रुपये ले लिये। जानकारी होने पर जब उन्होंने शिकायत आरोपित के परिजनों से की तो वह लोग उन्हें धमकाने लगे और उन पर ही उलटा ही आरोप लगाने लगे। आरोप है कि अब छात्र फोन कर उन्हें धमकी दे रहा है कि यदि शिकायत की तो बेटी की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत गोविंद नगर थाने में की। थाना प्रभारी प्रशांत मिश्र ने बताया कि आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें