लव जिहाद: दलित किशोरी को सोनू बनकर भगा ले गया साकिब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 16 वर्षीय एक दलित किशोरी को भगा ले जाने के आरोपी को धर्मांतरण कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार थाना धामपुर के एक गांव में 14 दिसंबर की रात दूसरे...
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 16 वर्षीय एक दलित किशोरी को भगा ले जाने के आरोपी को धर्मांतरण कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार थाना धामपुर के एक गांव में 14 दिसंबर की रात दूसरे धर्म का एक युवक 16 वर्षीय दलित किशोरी को भगा ले गया था। लड़के ने अपना नाम सोनू बता रखा था और जब किशोरी को पता लगा कि उसका असली नाम साकिब है तो वह भागकर अपने घर आ गयी और परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया।
पुलिस के अनुसार, किशोरी के परिजनों ने धर्मांतरण और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम (एससी-एसटी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने बताया कि साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। करीब एक पखवारे पहले अस्तित्व में आए नए कानून के शिकंजे में अब तक कई लोग आ चुके हैं। नए कानूनों के तहत अलग अलग धर्म के लोग अपनी मर्जी से शादी करने से पहले डीएम से इजाजत लेंगे।