Loksabha Chunav Survey: अभी हो जाएं लोकसभा चुनाव तो अखिलेश यादव को UP में कितनी सीटें? मायावती की BSP का भी हाल जानिए
UP Loksabha Election Survey: सर्वे में कहा गया है कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी सात, आरएलडी एक सीट जीत सकती है। मध्य यूपी में बीजेपी 11, सपा दो सीट जीत सकती है। जानिए अन्य इलाकों का हाल...

UP Loksabha Election Survey: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सबकी नजर सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले प्रदेश यूपी पर भी लगी है। बीजेपी को पूरा भरोसा है कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार पार्टी सबसे ज्यादा सीटें लेकर आने वाली है। हालांकि, अखिलेश यादव का दावा है कि इस बार यूपी में सपा के सामने बीजेपी नहीं टिकेगी। अखिलेश ने सभी 80 सीटों पर जीत तक का दावा कर दिया था। अब इंडिया टीवी और सीएनएक्स ने एक ओपिनियन पोल किया है, जिसमें अखिलेश यादव और मायावती की पार्टी बीजेपी के सामने कहीं भी टिकती नहीं दिख रही। सर्वे के अनुसार, यूपी में यदि आज लोकसभा चुनाव होता है तो समाजवादी पार्टी को महज चार सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। इसके अलावा, बसपा का खाता खुलने की भी उम्मीद नहीं है।
सर्वे के अनुसार, यूपी में बीजेपी को 70 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है। सपा को चार, कांग्रेस को दो, अपना दल को दो, सुभासपा को एक, आरएलडी को एक सीट मिल सकती है। बसपा की इस बार एक भी सीट आती नहीं दिख रही। वहीं, वोट शेयर की बात करें तो यहां बीजेपी अपने दम पर अकेले 52 फीसदी वोट हासिल करती दिख रही। दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव की सपा रह सकती है, जिसे 23 फीसदी वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस की बात करें तो चार, बसपा को 12 और अन्य के खाते में 9 फीसदी वोट जा सकते हैं।
सर्वे में कहा गया है कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी सात, आरएलडी एक सीट जीत सकती है। मध्य यूपी में बीजेपी 11, सपा दो सीट जीत सकती है। रोहिलखंड में बीजेपी 11, सपा एक सीट जीतने में कामयाब हो सकती है। अवध में बीजेपी को 12, कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है। पूर्वांचल में 28 सीटें बीजेपी, सपा एक सीट जीत सकती है। बुंदेलखंड की बात करें तो यहां भी बीजेपी को चार सीट मिल सकती है।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया नामक गठबंधन बनाया है। इसमें यूपी में कांग्रेस, सपा, आरएलडी साथ में है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि चुनाव में तीनों दल गठबंधन करके उतर सकते हैं। हालांकि, यूपी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं, मायावती की बसपा अकेले ही चुनाव में उतर सकती है। इंडिया अलायंस से पहले अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ मैदान में नहीं उतरने की बात कहते रहे थे, लेकिन पिछले दिनों उनके स्टैंड में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। वे अब इंडिया अलायंस का हिस्सा हैं। पिछले महीने सीतापुर में दिए एक बयान में अखिलेश यादव ने चौंकाने वाला दावा किया था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश की सभी 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी। हालांकि, अब सामने आए ओपिनियन पोल में यह दावा टिकता नजर नहीं आ रहा। सपा को महज चार सीटों पर ही जीत मिल सकती है।
