ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी निकाय चुनाव: सूची में नाम ना होने की शिकायतें 

यूपी निकाय चुनाव: सूची में नाम ना होने की शिकायतें 

उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत प्रदेश के 26 जिलों में आज  मतदान छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्प्पन्न हो गया. इस बीच, कुछ जिलों में ईवीएम मशीनों में...

last phase voting
1/ 5last phase voting
santosh gangwar
2/ 5santosh gangwar
up civic polls
3/ 5up civic polls
Agra
4/ 5Agra
attack on mla
5/ 5attack on mla
लाइव हिन्दुस्तान ,लखनऊWed, 29 Nov 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत प्रदेश के 26 जिलों में आज  मतदान छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्प्पन्न हो गया. इस बीच, कुछ जिलों में ईवीएम मशीनों में भी गड़बड़ी की शिकायतें आई, लेकिन उन्हें समय रहते दूर कर लिया गया। कई मतदान केंद्रों पर लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं होने की शिकायत की।

बरेली के वार्ड 54 में बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां 1,250 मतदाताओं में करीब 600 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे और जिन लोगों के नाम लिस्ट में हैं उनमें से कई या तो मर चुके हैं या वार्ड को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर जाकर बस चुके हैं।

बरेली के वार्ड नंबर 66 में मतदाता सूची में गड़बड़ी होने पर मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। मतदाताओं का आरोप है कि वोटर लिस्ट में उनकी जाति पटवा लिखी है, लेकिन पचीर् में देवल लिखकर आई है। बूथ अधिकारी ने 10-12 लोगों को वोट डालने से रोक दिया, जिसको लेकर विरोध हुआ। लोगों का आरोप है कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने पहले ही जांच नहीं की, जिस कारण गड़बड़ी हो रही है।

बाराबंकी में एक पोलिंग बूथ के पास दो सौ मीटर के अंदर मतदाताओं को पचीर् (मतदान पचीर्) बांटने के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि स्थिति को काबू में कर लिया गया।

तीसरे चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्घार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिजार्पुर में मतदान हो रहा है। 

राज्य निवार्चन आयोग के अपर आयुक्त वेदप्रकाश वमार् के मुताबिक तीसरे चरण के लिए 364 जोनल मजिस्ट्रेट, 890 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 233 रिटनिंर्ग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 

लाइव अपडेट्स

बरेली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नाना 115 साल ने भी किया मतदान केंद्र पर मत का प्रयोग, बीमारी की हालत में परिवार के लोग ले गए बूथ तक

अपराह्न 3:00 बजे तक नगर पालिका रायबरेली व सभी नगर पंचायतों का पोलिंग प्रतिशत।

रायबरेली नगर पालिका 34.42 प्रतिशत ,बछरावां 60.18  प्रतिशत, सलोन 48 प्रतिशत, लालगंज 52 प्रतिशत ,ऊंचाहार 47 प्रतिशत, नसीराबाद 59 प्रतिशत, महाराजगंज 72 प्रतिशत, परसदेपुर 54.2 प्रतिशत, डलमऊ 51 प्रतिशत वोट पड़ा। पूरे जिले का औसत मतदान 3 बजे तक 51.22 प्रतिशत।

चंदौली जिले में दोपहर साढ़े तीन बजे तक 52.25% मतदान
नगरपालिका मुगलसराय - 49%
नगर पंचायत चंदौली - 48%
नगर पंचायत सैयदराजा - 55%
नगर पंचायत चकिया-57%

फिरोजाबाद का दोपहर 3.30 बजे तक का मतदान 50 प्रतिशत
फिरोजाबाद नगर निगम-45 प्रतिशत
शिकोहाबाद नगर पालिका-40 प्रतिशत
सिरसागंज नगर पालिका-51 प्रतिशत
टूंडला नगर पालिका-46 प्रतिशत
एका नगर पंचायत-56 प्रतिशत
 फरिहा नगर पंचायत-65 प्रतिशत
जसराना नगर पंचायत-49 प्रतिशत

एटा जनपद में तीन बजे का मतदान कुल 53. 30 प्रतिशत 
एटा-----39. 67 
मारहरा----62
निधौली कलां-----56. 50
सकीट-----58
अलीगंज----45. 50 
जैथरा-----59
राजा का रामपुर----55
जलेसर----48 
अवागढ़----56

मुरादाबाद जिले में ओवरऑल 3 बजे तक 34.8 % मतदान

बरेली: फर्जी वोटिंग की सूचना पर पहुंचे  भाजपाई। दरोगा सर्वेश यादव को बूथ से हटवाया। सपा की तरफदारी का आरोप

 

दोपहर 1.30 बजे तक वोटिंग अपडेट्स

फ़िरोज़ाबाद नगर निगम-32  प्रतिशत
शिकोहाबाद नगर पालिका-29 प्रतिशत
सिरसागंज नगर पालिका-36 प्रतिशत
टूण्डला नगर पालिका-34 प्रतिशत
एका नगर पंचायत-40 प्रतिशत
फरिहा नगर पंचायत-48.3 प्रतिशत
जसराना नगर पंचायत-34 प्रतिशत

बरेली: फर्जी बीएलओ को दौड़ाया

बीबीएल मतदान केंद्र पर वोटर ने फर्जी बीएलओ को दौड़ाया। बीएलओ खुद शादी में चले गए। लड़के के साले को दे गए जिम्मेदारी। भीड़ जुटी तो फ़र्ज़ी बीएलओ टूट गया। सच्चाई बताकर भाग निकला।

-

चंदौसी में फर्जी वोट डालने पहुंचे दो युवकों को जमकर पीटा

चंदौसी में एसएम कॉलेज मतदान केंद्र के बाहर फर्जी वोट करने पहुंचे दो युवकों को सभासद पद के उम्मीदवार समर्थकों ने जमकर पीट दिया। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और दोनों युवकों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दूसरी ओर, इसी मतदान केंद्र पर दो महिलाएं भी फर्जी वोटिंग के शक में पकड़ी गईं। जिन्हें बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।

-चंदौसी में मतदान के दौरान खुर्जा गेट स्थित लाला लाजपत राय स्कूल में बने मतदान केंद्र के बाहर वोटर लिस्ट में नाम न होन से गुस्साए लोगों ने बीएलओ को पीट दिया। इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। घटना की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे। अफसरों को बीएलओ ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी दी। 


मेरठ में पुराने कस्बे में स्थित एक मदरसे में बनाए गए बूथ में मतदान के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। दोपहर 1.45 बजे पुलिस लाइन में लगे कुछ मतदाताओं पर लाठियां भांजने लगी। ऐसे में बड़े बवाल की आशंका के चलते अन्य लोगों में भी अफरातफरी का माहौल हो गया। गोद में मासूम बच्चों को लेकर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर स्थिति पर काबू पाने के प्रयास जारी है।

रायबरेली में दोपहर 12 बजे तक 21.67 प्रतिशत वोटिंग हुई।
बछरावां में 35% सलोन में 31% लालगंज में 23.5 प्रतिशत ऊंचाहार में 30% नसीराबाद में 43 प्रतिशत। महाराजगंज में 40.54 प्रतिशत परशदेपुर में 31.05 प्रतिशत डलमऊ में 36 प्रतिशत वोटिंग।
मंडलायुक्त और डीआईजी ने अंबेहटा में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, कई मतदाताओं को वोट डालने में आ रही दिक्कत।
जौनपुर में 12 बजे तक 20 फीसदी
लखीमपुर में 22 फीसदी
बरेली 12 बजे तक मतदान प्रतिशत-20 फीसदी
सिकंदराबाद में 12 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर नगर पालिका सिकंदराबाद मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह रहा।
मेरठ जोन के आईजी रामकुमार ने गुलावठी में कई मतदान केंद्रों का दौरा किया।
देवबंद में11:30 बजे तक शांति पूर्वक मतदान हुआ, करीब 26 प्रतिशत मतदान।
नगर पंचायत हैदरगढ़ के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में स्थित ठठराही वार्ड के बूथ पर भाजपा प्रत्याशी के एजेंट व पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प, गहमागहमी भारी पुलिस फोर्स लगी।
बुलंदशहर में सुबह से बरसे वोट, 10 बजे तक 15.11 प्रतिशत मतदान
जिले में नौ नगर पालिकाओं और आठ नगर पंचायतों में चेयरमैन और सभासद पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
सुबह 10 बजे तक जिले की 17 निकायों में 15.11 प्रतिशत वोट पड़े हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बागपत के इस्लामिया मदरसा स्थित मतदान केंद्र पर धीमी गति से मतदान कराने के आरोप के बाद हंगामा।
लखीमपुर में नोएडा से आये थे वोट देने, गायब मिला नाम
नोएडा से वोट देने आए विवेक श्रीवास्तव का नाम गायब
विवेक नोएडा में नौकरी करते हैं,लखीमपुर रहते हैं
वह निकाय चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए ऑनलाइन अभियान भी चला रहे थे
मिर्ज़ापुर नगर पालिका- 11.96
अहरौरा नगर पालिका- 12.46
चुनार नगर पालिका-  15.87
कछवा नगर पंचायत-  12.01
-केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बरेली में डाला वोट
-निकाय चुनाव में 9:30 बजे तक कुल 16 प्रतिशत पड़े वोट
-नगर पालिका रही फिसड्डी 15 फीसदी वोट पड़े।
-नगर पंचायतों में सुबह से ही लगी लाइनें 16 से 17 फीसदी हुआ मतदान 
-शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए डीएम एसपी लगातार कर रहे हैं भ्रमण
-सहारनपुर के नानौता में फर्जी मतदान, पुलिस ने 3 फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ा, प्रा.वि. में बने बूथ से  पुलिस ने 3 महिलाओं को फर्जी मतदान करते पकड़ा।
-बागपत के आठ नगर निकायों में आज कडी सुरक्षा के बीच अपने तय समय पर मतदान शुरू हुआ।
-बरेली के तिलक इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद हंगामा फोर्स तैनात।


-बाराबंकी नगर पालिका नवाबगंज के पीरबटावन ईदगाह मैदान में प्रत्याशियों के कैंप में भरी भीड़ को पुलिस और अर्धसैनिक बल ने लाठी भांजकर किया तीतर बितर कर दिया। कुर्सी मेज तोड़ी। आक्रोशित लोगों  का प्रदर्शन।
-मुरादाबाद के लाकड़ी फाजलपुर के बूथ पर भीड़
-तिलक इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब वोटर परेशान कई मतदाताओं ने ईवीएम खराब होने पर किया हंगामा।
-फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के वार्ड नम्बर 48 में अर्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा, चूंकि ईवीएम मशीन खराब रही। फिलहाल उसे बदलवा दिया गया है और मतदान शुरू हो गया है।
-नगर पालिका शहर के जीजीआईसी व एसजेएस स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान करते मतदाता वोट डालने के लिए लगी लाइन लगी।
-बाराबंकी एक नगर पालिका और १२ नगर पंचायतों में मतदान शुरू ठण्ड को देखते हुआ कई केन्द्रों पर जहा सन्नाटा है वहीं कुछ पर काफी भीड़ जुट गई है।
-7.30 बजे मतदान शुरू
-संभल के हिंद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान शुरु होने से पहले ही लगी मतदाताओं की कतार

यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एटा में विधायक पर हमला और पथराव

बीती रात आगरा के एटा में हो रहे प्रचार के चलते निर्दलीय प्रत्याशी मनोज बजरंगी द्वारा भाजपा प्रत्याशी विकास मित्तल व भाजपा विधायक संजीव दिवाकर सहित आधा दर्जन लोगों पर हमला किया गया। इसमें वो चोटिल हो गए। जब विधायक ने सुरक्षा के लिए फोन किया तो कोतवाल ने फोन नहीं उठाया। इसके चलते सभी भाजपाइयों को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में उन्होंने कोतवाली पर धरना दे दिया।

मंगलवार-बुधवार की रात्रि को नगर के मोहल्ला हतोड़ा में बिजलीघर पर हुए इस विवाद में पत्थरबाजी व लाठी डंडों से हुई पिटाई पर जान बचाकर भाजपाइयों को कोतवाली पर आना पड़ा। इस मामले में विधायक व विकास मित्तल सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। विधायक के पैर में चोट आने से उन्हें तत्काल आगरा रेफर कर दिया गया। मामले में किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।



26 जिलें जहां मतदान होगा

सहारनपुर, बागपत,बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा,फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर, एवं मीरजापुर ।

कुल नगरीय निकायः- 233 कुल वार्डः- 4,299
मतदान केन्द्रों की संख्याः 3,599
पोलिंग बूथों की संख्याः 10,817
मतदाताओं की संख्याः- 94,05122
पुरूष मतदाताओं की संख्याः- 53.09%
महिला मतदाताओं की संख्याः- 46.90%
पोलिंग कर्मियों की संख्याः- 1,58,894
-नगर निगम के 2494 पोलिंग बूथों पर कुल 4988 सेट इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों ( ई.वी.एम.)  का प्रयोग किया जा रहा है। 
-दो नगर निगम में 949 अतिरिक्त बैलेट यूनिट एवं 21 वार्डों में 175 अतिरिक्त बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जा
रहा है।

प्रशासनिक इंतजाम

जोनल मजिस्ट्रेटों की संख्याः- 364
 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की संख्याः- 890
 रिटर्निंग आफिसर चेयरमैन पद हेतु 233
 रिटर्निंग आफिसर वार्डों हेतु 640
 सहायक रिटर्निंग आफिसर 1,247
 वेबकास्टिंग हेतु अतिसंवेदनशील + बूथों की संख्या 1,155
 सुरक्षा व्यवस्था-
 सेन्ट्रल पैरामिलिट्री फोर्सः- 40 कम्पनी
 पी.ए.सी. बलः- 71 कम्पनी
सिविल पुलिसः-
 इन्सपेक्टर 361
 सब इन्सपेक्टर  7,333
 हेड कान्सटेबल 4,590
 कान्सटेबल 36,111
 होमगार्ड्स 14,291

 -बरेली में महापौर के पद पर अधिकतम 22 प्रत्याशी हैं।
-बरेली के नगर निगम के वार्ड नं. 13- शान्ति विहार में पार्षद के पद पर अधिकतम 32 प्रत्याशी हैं।
- झांसी में कमथर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पद पर अधिकतम 32
प्रत्याशी हैं।

बागपत के बड़ौत नगर पालिका परिषत के वार्ड संख्या 4 गोंसाईयान में सदस्य नगर पालिका
परिषद पद पर अधिकतम 21 प्रत्याशी है।
 मुरादाबाद के पाकबड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष नगर पंचायत पद पर अधिकतम 33 प्रत्याशी हंै।
 मऊ के चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 सोहवत बगदासी में सदस्य नगर पंचायत के
पद पर अधिकतम 18 प्रत्याशी हैं।

निर्विरोध चुने गए-
सदस्य नगर पालिका परिषद के निर्विरोध प्रत्याशियों की संख्याः- 08
सदस्य नगर पंचायत के निर्विरोध प्रत्याशियों की संख्याः- 07

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें