ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशशराब और बीयर पहली अप्रैल से महंगी होगी, जानें कितना बढ़ा दाम

शराब और बीयर पहली अप्रैल से महंगी होगी, जानें कितना बढ़ा दाम

यूपी के शराब और बीयर पीने वालों को पहली अप्रैल से और ज्यादा दाम देने पड़ेगी। नई आबकारी नीति में शराब और बीयर दोनों महंगी हो गई है।

शराब और बीयर पहली अप्रैल से महंगी होगी, जानें कितना बढ़ा दाम
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊThu, 30 Mar 2023 10:15 AM
ऐप पर पढ़ें

पहली अप्रैल से उत्तर प्रदेश में शराब और बीयर महंगी हो जाएगी।  प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी की गई नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस फीस और आबकारी शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने की वजह से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने पर सभी लाइसेंसी फुटकर दुकानों पर बीयर व देसी तथा अंग्रेजी शराब के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी।

बीयर के केन में औसतन 10 रुपये प्रति केन और बोतल पर 20 रुपये प्रति बोतल की मूल्यवृद्धि होगी। एक प्रमुख कंपनी ने तो मार्च के इन अंतिम दिनों में ही अपने दाम बढ़ा दिए हैं। कुछ और अच्छे ब्राण्ड की बीयर के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं। इसी तरह देसी शराब का 42.8 डिग्री तीव्रता का पउवा पहली अप्रैल से 75 रुपये के बजाए 90 रुपये का होगा।  36 डिग्री तीव्रता का देसी शराब का पउवा 65 रुपये के बजाए 70 रुपये का बिकेगा। अंग्रेजी शराब के पापुलर ब्राण्ड के क्वार्टर, अद्धे व बोतल के दामों में भी बढ़ोतरी होगी। अंग्रेजी शराब के क्वार्टर में 15 से 25 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की जाएगी।

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.