ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद में रेलवे क्वार्टर में पकड़ी गई शराब फैक्ट्री

फर्रुखाबाद में रेलवे क्वार्टर में पकड़ी गई शराब फैक्ट्री

लोको रोड रेलवे क्वार्टर में बुधवार सुबह शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने लाखों रुपये की शराब के साथ मशीन व अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस ने एक टैंकर समेत दो कार व जीप भी कब्जे में ली हैं।...

फर्रुखाबाद में रेलवे क्वार्टर में पकड़ी गई शराब फैक्ट्री
हिन्दुस्तान संवाद ,फर्रुखाबादWed, 01 Aug 2018 09:39 PM
ऐप पर पढ़ें

लोको रोड रेलवे क्वार्टर में बुधवार सुबह शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने लाखों रुपये की शराब के साथ मशीन व अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस ने एक टैंकर समेत दो कार व जीप भी कब्जे में ली हैं। टैंकर से अल्कोहल लाया गया था। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। सरगना भनक लगते ही फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। 
सुबह पांचालघाट चौकी इंचार्ज रामसनेही व मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज संजय यादव ने अल्कोहल लेकर जा रहे एक टैंकर को पकड़ा। जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल राजेश पाठक मौके पर पहुंचे और फोर्स के साथ दबिश मारी। पुलिस ने दो कार व एक जीप भी पकड़ी, जिससे शराब व अल्कोहल ले जाने का काम किया जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने लोको रोड रेलवे क्वार्टर में छापा मारा। पुलिस जब क्वार्टर के अंदर पहुंची तो दंग रह गई। यहां शराब बनाने की फैक्ट्री लगी हुई थी, जहां से 31 पेटी बनी हुई शराब 5600 खाली पउआ, 5000 कॉक व ढक्कन, 500 खाली पेटी के गत्ते, ढक्कन पैकिंग मशीन, रेक्ट्रीफाइड एसिड के ड्रम, कैरोमल केमिकल की 8 बातलें, 14 पानी के ड्रम,  250 लीटर शराब से भरा ड्रम, 6000 बब्बरशेर व फाइटर ब्रांड के रैपर, 3000 क्यूआर कोड रैपर बरामद किए। पुलिस ने हरदोई जिले के थाना लोनार निवासी गुड्डू, हरपालपुर निवासी बृजकिशोर, संजीव कुमार समेत मेमरान निवासी सुनील, कमालुद्दीनपुर निवासी विश्राम, सोताबहादुरपुर निवासी देव सिंह, आशीष निवासी नगला प्रीतम, कुलदीप निवासी दुर्गा कालोनी को दबोच लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें