Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Leader of opposition will be decided today speaker called an all party meeting these names are in the race

आज तय होगा नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, ये नाम रेस में

यूपी में मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना रविवार शाम को विधानभवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आज नेता प्रतिपक्ष तय होगा।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 28 July 2024 04:19 AM
हमें फॉलो करें

 उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में खासा हंगामा होने के आसार हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार हो रहे इस सत्र में मुख्य विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए खासे आक्रामक तेवर दिखाने की तैयारी में हैं तो सरकार भी विपक्ष के आरोपों का माकूल जवाब देने की तैयारी में है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना रविवार शाम को विधानभवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। इसके पहले कार्यमंत्रणां समिति की बैठक में सदन के कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को सुबह 9:30 पर होगी। 

अखिलेश आज तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष का नाम 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का कौन  होगा, इसका जवाब सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को होने वाली सपा विधानमंडल दल की बैठक में देंगे। माना जा रहा है इसमें इंद्रजीत सरोज व राम अचल राजभर में किसी एक नाम पर मुहर लग सकती है। हालांकि तुफानी सरोज, शिवपाल यादव का नाम भी इस रेस में अभी भी है। अखिलेश यादव के लिए चुनौती है कि वह ऐसे नेता को यह जिम्मेदारी सौंपे जो नेता सदन के सामने मजबूती से विपक्ष की आवाज उठा सके और सरकार को आक्रामक अंदाज में घेर सके। 
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें