ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशLakhimpur kheri case: गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष गया जेल, मंत्री के घर से लेकर दफ्तर तक फोर्स तैनात

Lakhimpur kheri case: गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष गया जेल, मंत्री के घर से लेकर दफ्तर तक फोर्स तैनात

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के जेल चले जाने के बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। एहतियातन शहर में पुलिस, पीएसी बल की तैनाती कर दी गई। इसके अलावा रात को ही रैपिड एक्शन...

Lakhimpur kheri case: गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष गया जेल, मंत्री के घर से लेकर दफ्तर तक फोर्स तैनात
लखीमपुर -खीरी। संवाददाताSun, 10 Oct 2021 06:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के जेल चले जाने के बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। एहतियातन शहर में पुलिस, पीएसी बल की तैनाती कर दी गई। इसके अलावा रात को ही रैपिड एक्शन फोर्स भी बुला ली गई। अधिकारी दिनभर सड़कों पर रूट मार्च करते रहे। पुलिस ने तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जेल भेजा है। इसे लेकर गहमागहमी का माहौल रहा। रात को भी केंद्रीय मंत्री के दफ्तर में तमाम लोग मौजूद रहे।

उधर आशीष की गिरफ्तारी के बाद भाजपा कार्यकर्ता सुमित मोदी की तरफ से लिखाई गई एफआईआर में भी गिरफ्तारी की मांग होने लगी। कहीं जिले में टकराव के हालात न बन जाएं, इसको देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई। सुबह होते ही शहर के लगभग सभी चौराहों और तिराहों पर फोर्स लगा दी गई। जिले में आरपीएफ और एसएसबी भी पड़ी हुई है। उसको भी सुरक्षा व्यवस्था में लगा दिया गया। आरपीएफ और एसएसबी के जवान में शहर के चौराहा और चौराहों पर मुस्तैद हो गए। रैपिड एक्शन फोर्स भी बुला ली गई। अधिकारियों ने सुबह से ही शहर और बाहरी इलाके में रुट मार्च शुरू कर दिया। अजय मिश्रा के संसदीय कार्यालय और भाजपा कार्यालय पर भी फोर्स लगा, जो शाम तक लगी रही। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें