ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशlockdown: भारत-नेपाल सीमा पर चकमा देकर भागे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, क्‍वारंटीन में भेजा 

lockdown: भारत-नेपाल सीमा पर चकमा देकर भागे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, क्‍वारंटीन में भेजा 

बिहार के सासाराम से नेपाल लौट रहे उन आठ मजदूरों को पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा के गांव सुंडी से पकड़ लिया, जो शनिवार की शाम प्रशासन के रोकने पर नदी में कूदकर नेपाल की ओर भाग गए थे। इन सभी को पुलिस ने...

lockdown: भारत-नेपाल सीमा पर चकमा देकर भागे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, क्‍वारंटीन में भेजा 
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,महराजगंज Sun, 19 Apr 2020 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के सासाराम से नेपाल लौट रहे उन आठ मजदूरों को पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा के गांव सुंडी से पकड़ लिया, जो शनिवार की शाम प्रशासन के रोकने पर नदी में कूदकर नेपाल की ओर भाग गए थे। इन सभी को पुलिस ने सौनाली में क्वारंटीन करा दिया है।

सासाराम से आठ मजदूरों की टोली पैदल ही शनिवार को नौतनवा के पास पहुंच गई थी। नायब तहसीलदार विशाल सिंह ने सभी को हाईवे पर रोक पूछताछ शुरू की। मजदूरों ने बताया कि वे नेपाल के रहने वाले हैं और सासाराम से पैदल ही घर के लिए चले हैं। 

नायब तहसीलदार ने क्वारंटीन में रहने की सलाह देते हुए पुलिस को बुलाना शुरू किया कि सभी भाग निकले। लेकिन नेपाल में भी लॉकडाउन को लेकर चल रही सख्ती के कारण नेपाल में दाखिल नहीं हो सके। वहीं, पुलिस भी इनकी तलाश में पीछे पड़ गई। नेपाल में न घुस पाने के कारण से सुंडी में आकर छिप गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें