Killed after raping a teenager dead body thrown in a sack किशोरी के साथ रेप करने के बाद मौत के घाट उतारा, बोरी में भरकर लाश को झाड़ियों में फेंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsKilled after raping a teenager dead body thrown in a sack

किशोरी के साथ रेप करने के बाद मौत के घाट उतारा, बोरी में भरकर लाश को झाड़ियों में फेंका

श्रावस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया फिर उसे मौत के घाट उतार किया। इसके बाद हत्यारे ने लाश को बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 5 June 2023 04:39 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी के साथ रेप करने के बाद मौत के घाट उतारा, बोरी में भरकर लाश को झाड़ियों में फेंका

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया फिर उसे मौत के घाट उतार किया। इसके बाद हत्यारे ने नग्न अवस्था में लाश को बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंक  दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

गिलौला क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी शनिवार को अपने घर में मौजूद थी। इसी दौरान दोपहर में रामपुर पैड़ा गांव निवासी शील कुमार उसके घर आया और किशोरी को कुछ काम के बहाने अपने साथ बुला ले गया। काफी देर तक जब किशोरी घर वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके बाद किशोरी के पिता गिलौला थाने पहुंचे और शील कुमार व उसके परिवार के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया। 

मामले की गंभीरता हो देखते हुए एसपी प्राची सिंह ने तीन टीमों का गठन कर घटना के अनवारण का निर्देश दिया। रविवार को गिलौला पुलिस ने आरोपित शील कुमार को बहराइच-बलरामपुर हाइवे पर स्थित परेवपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मिर्चिहा गांव के निकट नहर की बायीं पटरी के किनारे झाड़ियों से किशोरी का शव बरामद किया। शव बरामदगी के आधार पर अपहरण के मामले में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।

नग्न अवस्था में बोरी में झाड़ियों से मिली लाश

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को किशोरी की लाश एक बोरी में भरी नहर पटरी की झाड़ियों के बीच से मिली। लाश बिलकुल नग्न अवस्था में थी। इससे प्रतीत हुआ कि पहले दुष्कर्म किया गया इसके बाद हत्या कर शव को बोरी में भरकर फेंका गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी गलाघोंट कर हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध को छिपाने के लिए उसने शव को बोरी में भरा और गांव से दूर नहर की पटरी के पास झाड़ियों में फेंक आया।