कार से किडनैप की कोशिश, बचाव करने पर दबंगों ने बुरी तरह से पीटा, तान दी पिस्तौल
राजधानी लखनऊ में मामा पर हमले का विरोध करना भांजे को भारी पड़ गया। दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। बचाव में परिजन आए तो उनकी भी पिटाई कर असलहा तान दिया।

इस खबर को सुनें
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मामा पर हमले का विरोध करना भांजे को भारी पड़ गया। दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। बचाव में परिजन आए तो उनकी भी पिटाई कर असलहा तान दिया। इसके बाद उसे कार में भरकर अपहरण का प्रयास किया। आसापास के लोगों को जुटता देख उसे छोड़कर भाग निकले। इस ममले में पुलिस ने दानो पक्षों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक राधाग्राम कालोनी निवासी सनी वर्मा कार चालक हैं। शनि के मुताबिक शनिवार रात करीब नौ बजे वह घर लौटे। इस बीच घर के बाहर पड़ोस में रह मामा शरद कुमार को पड़ोसी हिमांशु व उसके घर में रहने वाले तीन युवक पीट रहे थे। तीनों युवक हिमांशु के रिश्तेदार हैं। शनि के विरोध पर तीनों ने हमला बोल दिया। शोर सुनकर सनी के परिवारिजन बचाव में दौड़े। हमलावरों ने सनी के पिता और मां को भी पीटा। दबंगों ने असलहा तान दिया। कार में डालकर ले जाने लगे। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलवार सनी को छोड़कर भाग निकले।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि अपहरण के प्रयास की बात निराधार है। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। वहीं मारपीट की घटना के बाद सोशल मीडिया पर हिमांशु द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से फायरंग का वीडियो जांच पड़ताल में चार साल पहले का सामने आया है। फायरिंग करने वाला वीडियो चार वर्ष पुराना है। हमलावरों के खिलाफ शांतिभंग और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर हिमांशु, अभिषेक और शरद को गिरफ्तार कर लिया गया है।